Bihar Election 2025: 12 सीटों पर महागठबंधन उम्मीदवार आमने-सामने, पप्पू यादव बोले- वापस होना चाहिये नाम
Bihar Election 2025: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने 12 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के आमने-सामने होने पर बड़ा बयान दिया. पप्पू यादव ने घटक दलों को प्रत्याशी के नाम वापस लेने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़े.
Bihar Election 2025: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव महागठबंधन से जुड़े मुद्दों को लेकर लगातार अपनी बातें रख रहे हैं. ऐसे में आज पप्पू यादव से जब 12 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के आमने-सामने होने को लेकर सवाल किया गया तो इस पर उन्होंने कहा, घटक दलों को अपने प्रत्याशी वापस लेने चाहिये. इसके साथ ही महागठबंधन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़े.
‘हमारे नेता हर कुर्बानी देने के लिये तैयार’
महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं होने की चर्चा को लेकर पप्पू यादव ने कहा, महागठबंधन में सब कुछ ठीक हो जाएगा. हमारे नेता हर कुर्बानी को देने के लिए तैयार हैं. साथ ही 23 अक्टूबर को महागठबंधन की होने वाली ज्वाइंट पीसी को लेकर कहा, इसमें सारी बातें साफ हों. हर परिस्थिति में बिहार बचे. जनता चाह रही है कि महागठबंधन की सरकार बने.
‘राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की जरूरत’
पप्पू यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह भी चर्चा की है कि बिहार में दलित हो या उच्च जाति के लोग राहुल गांधी के संघर्ष में विश्वास रखते हैं. एनडीए में मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार नहीं है. साथ ही हमारे महागठबंधन से भी मुख्यमंत्री का चेहरा हमारे ख्याल से नहीं होना चाहिये. पप्पू यादव ने क्लियर किया कि महागठबंधन को राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की जरूरत है.
सीएम नीतीश को दिया था ऑफर
मालूम हो, इससे पहले पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफर दिया था. उन्होंने कहा था, वह आना चाहते हैं तो चुनाव के बाद भी उनका स्वागत है. कांग्रेस ही उनका सम्मान करेगी और स्वागत भी करेगी. पप्पू यादव से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. इस पर उन्होंने कहा, बिल्कुल नहीं.
‘अकेला पप्पू यादव एनडीए पर भारी’
इससे पहले भी पप्पू यादव से महागठबंधन के एकजुट नहीं होने को लेकर सवाल किया गया था. जिस पर उन्होंने कहा था, अकेला पप्पू यादव एनडीए पर भारी है. आप घबराइये नहीं. बिहार की पूरी जनता एक साथ है और एनडीए को वोट नहीं देना चाहती बल्कि महागठबंधन को वोट देगी.
Also Read: Bihar Election 2025: क्या है तेजस्वी की MAA-BETI योजना? बिहार चुनाव से पहले किया बड़ा एलान
