Bihar Election 2025: इस दिन महागठबंधन करेगा चुनावी घोषणा पत्र का एलान, कौन-कौन से वादे हो सकते हैं शामिल?
Bihar Election 2025: महागठबंधन की तरफ से 28 अक्टूबर को चुनावी घोषणा पत्र का एलान किया जायेगा. इसमें महागठबंधन के घटक दलों की तरफ से साझा रूप से जो कुछ भी वादे किये गये हैं, उन्हें इनमें शामिल किया जा सकेगा. हालांकि, उसमें नये वादे क्या कुछ होंगे, इस पर नजरें टिकी है.
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए हो या फिर महागठबंधन दोनों में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस बीच 28 अक्टूबर को महागठबंधन की तरफ से चुनावी घोषणा पत्र जारी किया जायेगा. महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के साथ मिलकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को चुनावी घोषणा पत्र का एलान करेंगे. जिसकी अभी से ही चर्चा तेज हो गई है.
हर परिवार को सरकारी नौकरी का वादा
चुनाव से पहले ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तरफ से अब तक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कई एलान किये जा चुके हैं. उनमें हर परिवार से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का एलान सबसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अब तक तेजस्वी यादव, कांग्रेस और अन्य घटक दलों की तरफ से साझा रूप से जो वादे किये गये हैं, उसे चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया जा सकता है.
अब तक तेजस्वी ने किये ये वादे
अब तक तेजस्वी यादव की तरफ से किये गये वादों में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के अलावा आरक्षण की सीमा बढ़ाने का वादा, जीविका दीदियों को 30 हजार रुपये वेतन, संविदाकर्मियों को परमानेंट करने, MAA-BETI योजना और माई-बहिन मान योजना के तहत हर महिला को ढाई हजार रुपये शामिल है.
नये वादों पर टिकी नजरें
साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा पहले ही किया जा चुका है. ऐसे में इन सभी वादों के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल होने की चर्चा है. ऐसे में महागठबंधन के चुनावी घोषणा पत्र में और किस तरह के नये वादों को शामिल किया जायेगा, इसे लेकर हर किसी को इंतजार है.
सीएम फेस बनाये गये तेजस्वी यादव
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस बनाया गया. यानी कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जायेगा. इसके साथ ही वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को डिप्टी सीएम का फेस बनाया गया. ऐसे में आगे और क्या कुछ गतिविधियां होती है, यह देखना होगा.
