Bihar Election 2025: कमांड कंट्रोल सेंटर से बूथों की लाइव मॉनिटरिंग, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग का कड़ा इंतजाम
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव पर निगरानी रखने के लिए पटना स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के ऑफिस में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. यहां से सभी 18 जिलों में कुल 45,341 बूथों पर चल रही चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा रही है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग चल रही है. सुबह वोटिंग शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. चुनाव आयोग की तरफ से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग ने कड़े इंतजाम किए हैं.
कमांड कंट्रोल सेंटर से मॉनिटरिंग
मतदान पर निगरानी रखने के लिए पटना स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के ऑफिस में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. यहां से सभी 18 जिलों में कुल 45,341 बूथों पर चल रही चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी रखी जा रही है. सभी बूथों की वेबकास्टिंग जारी है ताकि किसी भी गड़बड़ी या अनियमितता पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके.
50 टीवी स्क्रीन निगरानी
मिली जानकारी के अनुसार सेंटर में 50 बड़े टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं जिन पर हर बूथ की लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है. यहां से यह देखा जा रहा है कि मतदान केंद्रों पर कतारों की स्थिति क्या है. यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है.
ईवीएम खराबी की शिकायत
इस दिन सुबह 8:30 बजे तक दानापुर, दीघा, जगदीशपुर, बाढ़, लखीसराय, दरभंगा के गांधीनगर और राघोपुर के कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में तकनीकी खराबी की शिकायतें मिली हैं. हालांकि, चुनाव कर्मियों ने तुरंत खराब मशीनों को बदलकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करवा दी. चुनाव आयोग के अनुसार, पोलिंग बूथों पर मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे ध्यान में रखते हुए हर जिले में जल्द से जल्द समस्या समाधान के लिए तकनीकी दल तैनात हैं.
जीपीएस से ईवीएम की ट्रैकिंग
मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम के तहत कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. इस सिस्टम के माध्यम से ईवीएम को डिस्पैच सेंटर से लेकर मतदान केंद्र तक और मतदान समाप्त होने के बाद स्ट्रांग रूम तक ले जाने वाले वाहनों की लोकेशन की निगरानी जारी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पारदर्शी चुनाव की सख्त निगरानी
बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि चुनाव आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. उन्होंने बताया कि कमांड कंट्रोल सेंटर से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और सभी जिलों में विशेष टीमों की तैनाती की गई है. सुबह जिन मतदान केंद्रों से ईवीएम की शिकायतें आई थीं, वहां की समस्या का समाधान कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव में मतदाता की शिकायत, डिजिटल पर्ची पर नहीं करने दिया गया वोट
