Bihar Election 2025: 11 नवंबर को पहले फेज की वोटिंग वाले दिन से भी ज्यादा कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था, जानिये DGP का आदेश

Bihar Election 2025: 11 नवंबर को दूसरे फेज की वोटिंग होगी. डीजीपी विनय कुमार के मुताबिक, दूसरे फेज की वोटिंग वाले दिन पहले फेज की वोटिंग वाले दिन से भी ज्यादा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जायेंगे.

By Preeti Dayal | November 10, 2025 10:59 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पहले ही आदेश जारी कर दिये हैं. जिसके मुताबिक, दूसरे चरण में पहले चरण के मुकाबले सुरक्षा व्यवस्था और भी ज्यादा टाइट रहेगी. वोटिंग से पहले सुरक्षा को लेकर तैयारियां कर ली गई है.

122 विधानसभा सीटों पर होगी वोटिंग

मालूम हो, 11 नवंबर को बिहार के 20 जिलों में 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. डीजीपी विनय कुमार ने मतदान को लेकर सीमावर्ती वाले इलाकों में पैनी नजर रखने का आदेश दिया. डीजीपी के मुताबिक, भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे सात जिलों में खासकर नजर रखी जा ही है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से सटे इलाकों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है.

11 नवंबर तक नेपाल-बॉर्डर सील

दरअसल, 11 नवंबर तक के लिये भारत-नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया है. इलाके में गश्ती बढ़ा दी गई है. साथ ही गाड़ियों की कड़ाई से जांच की जा रही है. डीजीपी विनय कुमार के मुताबिक, मतदान के दौरान कोई भी अप्रिय घटना ना घटे, शांत और सुरक्षित माहौल में वोटिंग हो, इसके लिये केंद्रीय सुरक्षा बलों की 1,650 कंपनियां तैनात की जा रही हैं. इसके साथ ही जितने भी संवेदनशील बूथ हैं, वहां पर ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जायेगी.

डीजीपी का आदेश- बर्दाश्त नहीं होगी गड़बड़ी

पहले फेज की वोटिंग की बात करें तो मुंगेर, दरभंगा के अलावा अन्य जिलों से बूथ पर पत्थर चलने और हंगामे की खबर आई थी. ऐसे में इस बार किसी भी बूथ पर वैसी घटना ना हो, इसके लिये सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को डीजीपी विनय कुमार की तरफ से आदेश दिये गए हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से की जायेगी. साथ ही क्विक रिस्पॉन्स टीमों की भी व्यवस्था रहेगी. हालांकि, इस दौरान डीजीपी ने लोगों से अपने मतदान का जरूर ही उपयोग करने की अपील की.

Also Read: Bihar Election 2025: स्ट्रांग रूम पहुंचे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, डीएम को दिए जरूरी निर्देश