Bihar Election 2025: जन सुराज की एंट्री से गया नगर में त्रिकोणीय मुकाबला, जानें कैसे उलझा सियासी समीकरण

Bihar Election 2025: गया नगर विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. BJP के दिग्गज प्रेम कुमार, कांग्रेस के ओंकारनाथ और जन सुराज के धीरेंद्र अग्रवाल आमने-सामने हैं. पिछले तीस साल से भाजपा का गढ़ रही यह सीट अब त्रिकोणीय जंग का मैदान बन गई है, जहां समीकरण तेजी से बदल रहे हैं.

By Anshuman Parashar | November 9, 2025 6:37 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गया नगर सीट इस बार फिर से सुर्खियों में है. 22 उम्मीदवारों के मैदान में होने के बावजूद असली मुकाबला तीन दावेदारों के बीच सिमट गया है. BJP के वरिष्ठ नेता और लगातार आठ बार के विधायक डॉ. प्रेम कुमार के सामने इस बार कांग्रेस के अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव और जन सुराज के धीरेंद्र अग्रवाल जो पूर्व सांसद रह चुके हैं. इस बार के चुनाव में मजबूत चुनौती पेश कर रहे हैं.

Bihar Election 2025: इस सीट पर 1990 से BJP का दबदबा

गया नगर विधानसभा सीट को BJP का गढ़ माना जाता है. 1990 से यहां डॉ. प्रेम कुमार का वर्चस्व कायम है, जो अब तक आठ बार जीत दर्ज कर चुके हैं. पार्टी ने उन्हें लगातार नौवीं बार टिकट देकर अपना भरोसा जताया है. 1962 के चुनाव को छोड़ दें तो इस सीट पर कांग्रेस, जनसंघ या BJP के उम्मीदवारों का ही कब्जा रहा है. इस बार जन सुराज की एंट्री ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

Bihar Election 2025: क्या है जनता कि राय?

गोदावरी मुहल्ले के सत्येंद्र कुमार वर्मा का कहना है कि ‘कितनी बार एक ही व्यक्ति को मौका दिया जाए? अब बदलाव जरूरी है.’ उनके मुताबिक यहां चंद्रवंशी समुदाय का वोट बैंक सबसे बड़ा है जबकि वैश्य और पंडा समाज भाजपा के परंपरागत समर्थक रहे हैं. लेकिन इस बार जन सुराज इन वोट बैंकों में सेंधमारी कर रही है. महागठबंधन का कोर वोट बैंक यानी मुस्लिम-यादव वर्ग कांग्रेस प्रत्याशी के साथ दिख रहा है. साथ ही कायस्थ मतदाता जातीय प्रतिनिधित्व के अभाव में इस बार एकजुट बताए जा रहे हैं.

Bihar Election 2025: शहर का विकास नहीं, जनता में नाराजगी

स्टेशन के पास चाय की दुकान पर चुनावी बहस में एक व्यक्ति ने कहा कि ‘गया शहर जहां था, आज भी वहीं है.’
स्थानीय लोगों का आरोप है कि न केंद्र ने ध्यान दिया, न राज्य ने, न ही स्थानीय प्रतिनिधि कुछ कर पाए. हर दिन जाम की समस्या बढ़ती जा रही है, लेकिन कोई ठोस रोडमैप या मास्टर प्लान अब तक नहीं बना. कई बार DPR और सर्वे की चर्चा हुई, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं उतरा.

कांग्रेस को जातीय एकजुटता की आस

रमेश कुमार का कहना है कि ‘गया शहर प्रत्याशी को नहीं, पार्टी को वोट करता है. BJP का झंडा इस बार भी बुलंद रहेगा.’ वहीं विपिन कुमार का कहना है कि ‘कांग्रेस प्रत्याशी को इस बार कायस्थ समाज का ठोस समर्थन मिलेगा.’ उनके अनुसार, अब तक किसी पार्टी ने इस समाज को तवज्जो नहीं दी. इसलिए ‘अब नहीं तो कभी नहीं’ की भावना से समाज एकजुट है. कांग्रेस को अल्पसंख्यक और मिश्रित वोटों की भी उम्मीद है.

धीरेंद्र अग्रवाल की उम्मीदवारी ने इस बार मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर जन सुराज ने शहरी मध्यमवर्ग और व्यापारी वर्ग के बीच अपनी पकड़ मजबूत की तो डॉ. प्रेम कुमार के लिए नौवीं जीत मुश्किल हो सकती है.

Bihar Election 2025: गया में वोटरों की संख्या कितनी है

  • कुल मतदाता: 2,79,287
  • पुरुष मतदाता: 1,45,270
  • महिला मतदाता: 1,34,014
  • थर्ड जेंडर: 03

Also Read: वोटिंग के बीच थाने में धरना पर क्यों बैठे प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवार? DGP से कर रहे थानेदार के निलंबन की मांग