बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण में पटना को छोड़ सभी 17 जिलों में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने किया मतदान, देखें डिटेल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा के चुनाव में एक बार फिर महिलाओं ने वोटिंग में बाजी मार ली है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी महिला-पुरुष वोटिंग के आंकड़ों में बताया गया है कि राजधानी पटना को छोड़ सभी 17 जिलों में महिलाओं ने पुरुष की तुलना में अधिक मतदान किया. आईए, आंकड़ों में देखते हैं कि किस जिले में कितने पुरुष और कितनी महिलाओं ने वोट किया.

By Mithilesh Jha | November 12, 2025 11:36 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी. इस चरण में 61.97 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. मतदान के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया. सिर्फ पटना में मतदान करने में महिलाएं पीछे रह गयीं. पटना में 59.02 फीसदी मतदान हुआ था. मात्र 57.88 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया था. वहीं, मतदान करने वाले पुरुषों की हिस्सेदारी 60.5 प्रतिशत रही थी. राजधानी के अलावा किसी भी जिले में महिलाओं से ज्यादा पुरुष मतदान नहीं कर पाये. आइए, देखते हैं कि किस जिले में कितने पुरुषों और कितनी महिलाओं ने किया मतदान.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहले चरण की वोटिंग में पुरुषों से आगे महिलाएं

जिले का नामपुरुष वोट प्रतिशतमहिला वोट प्रतिशतकुल वोट प्रतिशत
मधेपुरा62.8077.0469.59
सहरसा63.4975.8669.38
दरभंगा56.8471.2563.66
मुजफ्फरपुर67.5876.5771.81
गोपालगंज58.3276.0466.64
सीवान54.1267.9560.61
सारण59.9368.2663.86
वैशाली65.7771.5568.50
समस्तीपुर66.7877.4271.74
बेगूसराय66.1074.1569.87
खगड़िया62.8773.5367.90
मुंगेर61.6264.0262.74
लखीसराय63.9966.1364.98
शेखपुरा60.4663.6861.99
नालंदा58.8060.9359.81
पटना60.0557.8859.02
भोजपुर58.6961.2859.90
बक्सर60.9063.1761.97
Source : Election Commission of India

Bihar Election 2025: 6 नवंबर को हुई थी पहले चरण की वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव इस बार 2 चरणों में कराये गये हैं. पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी. उस दिन पटना समेत 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान कराया गया था. दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को हुई. इसमें 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. सभी 243 सीटों पर 14 नवंबर को एक साथ मतगणना करायी जायेगी. उसी दिन शाम तक परिणाम आ जाने की संभावना है. साथ ही यह भी पता चल जायेगा कि इस बार किसकी सरकार बनेगी. एग्जिट पोल के नतीजों का भी टेस्ट उसी दिन होगा.

दूसरे चरण में कहां-कितने वोट पड़े

जिले का नामवोटिंग प्रतिशत
पश्चिम चंपारण70.79
पूर्व चंपारण71.17
शिवहर68.74
सीतामढ़ी66.91
मधुबनी63.27
सुपौल72.5
अररिया69.68
किशनगंज78.06
पूर्णिया76.04
कटिहार78.63
भागलपुर67.46
बांका70.25
कैमूर (भभुआ)68.4
रोहतास61.89
अरवल63.82
जहानाबाद65.33
औरंगाबाद65.39
गया68.65
नवादा57.85
जमुई69.66
Source : Election Commission of India

इसे भी पढ़ें

Bihar CM Prediction: तेजस्वी यादव के राजयोग को शनिदेव पहुंचा रहे हानि, नीतीश कुमार की कुंडली में पद-प्रतिष्ठा बरकरार के योग

Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार के पक्ष में मंगल, शनिदेव बढ़ायेंगे तेजस्वी का ‘तेज’! किसकी कुंडली में है राजयोग, कौन बन सकता है सीएम?

Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की कुंडली में गज केसरी योग तो तेजस्वी यादव के लिए बाधक बनेगा इस ग्रह की अंतर दशा