Bihar election 2025: बिजली कटौती के आरोप का चुनाव आयोग ने दिया जवाब, कहा- आरजेडी का दावा झूठा

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान आरजेडी ने बिजली कटौती का आरोप लगाया है. हालांकि चुनाव आयोग ने इस आरोप को पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया है.

By Rani Thakur | November 6, 2025 3:19 PM

Bihar election 2025: विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बीच ही बिहार का सियासी पारा चढ़ गया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कुछ बूथों पर बिजली काटे जाने का गंभीर आरोप लगाया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) बिहार ने इसे पूरी तरह निराधार और भ्रामक बताया है. आयोग का कहना है कि वोटिंग शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से चल रही है. कही भी किसी तरह की रुकावट नहीं है.

आरजेडी का आरोप

बता दें कि मतदान के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आरोप लगाया कि महागठबंधन के मजबूत बूथों पर जानबूझकर बिजली काटी जा रही है, ताकि वोटिंग की गति धीमी की जा सके. इस संबंध में पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर चुनाव आयोग से जल्द कार्रवाई की मांग की है. आरजेडी ने लिखा है कि पहले चरण के मतदान के दौरान महागठबंधन के मजबूत बूथों पर जानबूझकर बिजली काटी जा रही है ताकि मतदान की रफ्तार धीमी हो जाए. कृपया चुनाव आयोग इस पर तत्काल संज्ञान ले.

आरोप पूरी तरह बेबुनियाद: चुनाव आयोग

इस आरोप के कुछ ही घंटों बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) बिहार की तरफ से जवाब आया. चुनाव आयोग ने कहा कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद और भ्रामक है. मतदान प्रक्रिया पूरे राज्य में सुचारु रूप से चल रही है. चुनाव आयोग निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी मानक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है. चुनाव आयोग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट कर आरजेडी के दावे को गलत प्रचार कहा. साथ ही मतदाताओं से अपील की कि वे बिना किसी भ्रम के मतदान करें.

बिहार की ताज खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आज 121 सीटों पर मतदान

बता दें कि आज पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है. इस दिन 3.75 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वोटिंग आज शाम 6 बजे तक चलेगी. कुछ नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कारणों की वजह से मतदान का समय 5 बजे तक रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: कमांड कंट्रोल सेंटर से बूथों की लाइव मॉनिटरिंग, शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आयोग का कड़ा इंतजाम