चुनाव को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, बिहार के इस जिले में विशेष सशस्त्र घुड़सवार दस्ता रखेगी कड़ी नजर

Bihar Election 2025: 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. इस कड़ी में सुपौल जिले में विशेष सशस्त्र घुड़सवार दस्ता की तैनाती की गई है.

By Rani Thakur | November 9, 2025 2:34 PM

Bihar Election 2025: दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. चुनाव के दौरान शांति एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जिले में सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ किया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में विशेष सशस्त्र घुड़सवार दस्ता को तैनात किया गया है. यह दस्ता विशेष रूप से मतगणना केंद्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखेगा.

मतगणना केंद्रों के आसपास रहेगी नजर

सूत्रों के अनुसार, चार घोड़ा सवार विशेष दस्ता की व्यवस्था की गई है, ताकि आवश्यकतानुसार किसी भी स्थान पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सके. इन सभी विशेष दस्तों को मतगणना केंद्रों के आसपास हाई अलर्ट मोड पर रखा जाएगा.

चार यूनिटों की तैनाती

जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा के लिए चार घोड़ा विराट, सुलतान, निलोफर और पेट्रो के लिए विशेष सशस्त्र बलों की चार यूनिटें तैनात की गई हैं. इन दस्तों की निगरानी प्रमुख अधिकारी युगल, रामजी प्रसाद, जीतेन्द्र कुमार और मोल अदनान कर रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपात स्थिति से निपटेगी टीम

जानकारी मिली है कि ये सभी अधिकारी और जवान पुलिस एकेडमी, राजगीर से प्रशिक्षित हैं. ये सभी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि, “मतदान और मतगणना प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी टीमें पूरी तरह सतर्क हैं और जिले में शांति एवं निष्पक्ष वातावरण बनाए रखने के लिए यह टीम पूरी तरह समर्पित हैं. बता दें कि इस चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: शेरघाटी में उम्मीदवारों की पत्नियां संभाल रहीं प्रचार की कमान, महिलाओं की टोली इस तरह कर रही वोट की अपील