Bihar Election 2025 Date: 4-5 अक्टूबर को बिहार आएगी इलेक्शन कमीशन की टीम, हलचल तेज, हो सकता है बड़ा ऐलान
Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुवाई में अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग का दल राज्य का दौरा करेगा.
Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले अभी बाकी हो, लेकिन चुनावी सरगर्मी अब अपने चरम पर है. भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने राज्य में चुनावी तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा के लिए 4 और 5 अक्टूबर 2025 को बिहार का दौरा करने का कार्यक्रम तय किया है.
इस दो दिवसीय दौरे में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत आयोग के वरिष्ठ अधिकारी चुनाव से जुड़ी हर व्यवस्था, मतदाता सूची, सुरक्षा व्यवस्था, लॉजिस्टिक्स, मतदान केंद्रों की तैयारियों और संवेदनशील जिलों की स्थिति की गहन समीक्षा करेंगे.
3 अक्टूबर को क्या होगा
इससे पहले, बिहार चुनाव के लिए आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य, पुलिस और व्यय प्रेक्षकों की एक अहम ब्रीफिंग मीटिंग 3 अक्टूबर 2025 को दिल्ली के द्वारका स्थित आईआईआईडीईएम (India International Institute of Democracy and Election Management – IIIDEM) में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में प्रेक्षकों को राज्य में चुनावी निष्पक्षता, आचार संहिता और निगरानी से जुड़ी जिम्मेदारियों पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जल्द हो सकती है घोषणा
चुनाव आयोग का यह दौरा ऐसे समय में होने जा रहा है जब बिहार में सियासी माहौल पहले से गर्म है. सभी प्रमुख दल, जेडीयू, आरजेडी, बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी है. आयोग के इस निरीक्षण दौरे के बाद यह माना जा रहा है कि चुनाव की घोषणा अक्टूबर के पहले सप्ताह के अंत तक हो सकती है.
इसे भी पढ़ें: पटना को मिली सौगात, ₹11.92 करोड़ से बनेगी साध बाबा चौक-गवाशेखपुरा सड़क, सीधे मोकामा-बख्तियारपुर 4-लेन से जुड़ेगी
