Bihar Election 2025: सीएम नीतीश आज करेंगे ताबड़तोड़ रैली, बिहार के इन 2 जिलों में भरेंगे हुंकार
Bihar Election 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ताबड़तोड़ रैली करने वाले हैं. गोपालगंज और सीवान जिले में सीएम नीतीश कुमार चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले मंगलवार को मुजफ्फरपुर जिले में उन्होंने बड़ी जनसभा की थी. इस दौरान एनडीए प्रत्याशी के लिये उन्होंने वोट मांगा और विपक्ष पर तंज भी कसा था.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गये हैं. इसी कड़ी में आज सीएम नीतीश की ताबड़तोड़ रैली होने वाली है. गोपालगंज और सीवान जिले में सीएम नीतीश कुमार बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे एनडीए प्रत्याशी के लिये वोट की अपील करेंगे.
गोपालगंज और सीवान में चुनावी सभा
जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज जिले में कटेया और मांझा में सीएम नीतीश कुमार की रैली होगी. इसके साथ ही सीवान की बात करें तो, बड़कागांव में चुनावी सभा को वे संबोधित करेंगे. दोनों जिलों में सीएम नीतीश के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंच के आस-पास बैरिकेडिंग कर दी गई है. सुरक्षा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
मुजफ्फरपुर में लोगों से मांगा था समर्थन
इससे पहले 21 अक्टूबर को सीएम नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में राम कृष्णा हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा की थी. यहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के लिये लोगों से समर्थन की अपील की. इसके साथ ही विपक्ष पर निशाना भी साधा. सीएम नीतीश ने कहा था, हमारी सरकार लगातार 20 वर्षों से विकास के कामों में लगी हुई है लेकिन हम लोगों के पहले जो सरकार थी उसकी क्या स्थिति थी वो याद कीजिए. शाम के समय के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद था. शिक्षा की भी यही स्थिति थी. सड़कें बहुत कम थी और बिजली भी बहुत कम घरों में थी. लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सभी लोगों के लिए काम किया.
महागठबंधन भी एक्शन मोड में
मालूम हो, महागठबंधन के नेता भी एक्शन मोड में आ गये हैं. महागठबंधन के घटक दलों के बीच टक्कर की चर्चा जोरों पर है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए अशोक गहलोत आज पटना आयेंगे. 23 अक्टूबर को महागठबंधन प्रेस कांफ्रेंस करेगी. जिसके बाद घटक दलों के नेता चुनावी प्रचार भी करेंगे.
