Bihar Chunav 2025: चिराग के घर पहुंचे सीएम नीतीश, केंद्रीय मंत्री ने छुआ पांव, बोले- “आइए सर सबसे मिलवाता हूं”

Bihar Chunav 2025: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान के आवास पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री ने परिवार के लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी.

By Prashant Tiwari | October 26, 2025 7:12 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार शाम को पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के घर पर पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार के लोगों को लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने परिवार के लोगों का हाल चाल जाना और तस्वीरें खिंचवाने के साथ ही खरना का प्रसाद खाया. 

सीएम नीतीश को रिसीव करने पहुंचे चिराग 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री के घर पर पहुंचे तो उन्हें रिसीव करने के लिए खुद चिराग अपने घर के बाहर आए. उन्होंने सीएम का पैर छुआ तो बदले में सीएम ने मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन किया और उनका हालचाल जाना. बता दें कि ऐसा मौका बहुत दिनों बाद आया है जब सीएम चिराग के घर गए हैं. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चिराग कर चुके हैं सीएम पद के लिए नीतीश के नाम का एलान

बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पिछले दिनों प्रभात खबर को दिए अपने इंटरव्यू में साफ कर दिया था कि उनकी पार्टी सीएम पद के लिए नीतीश कुमार के समर्थन में हैं. उन्होंने कहा था कि चुनाव के बाद नीतीश कुमार की बिहार के अगले सीएम बनेंगे और उनकी पार्टी पूरी मजबूती के साथ एनडीए में है और नीतीश कुमार के लिए वोट मांगेगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025: बेटे के लिए वोट मांगने पहुंचे थे बाहुबली आनंद मोहन, विरोध में लगने लगे मुर्दाबाद के नारे