Bihar Election 2025: राजनीतिक गतिविधियों शामिल पुलिस कर्मियों की खैर नहीं, मुख्यालय ने जारी किया आदेश
Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को राजनीतिक रूप से निष्पक्ष रह कर काम करना होगा. ऐसा नहीं करने वाले अधिकारी व कर्मी व कार्रवाई की जाएगी. यह आदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी किया गया है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को राजनीतिक रूप से निष्पक्ष रह कर काम करने का आदेश जारी किया गया है. अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी किसी भी राजनीतिक पार्टी या उम्मीदवार के पक्ष में काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) और पुलिस उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) को पत्र लिखा है. जिसमें इस आदेश का पालन कराने को कहा गया है.
निष्पक्ष ड्यूटी का आदेश
जानकारी के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के इस पत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संपन्न कराना पुलिस की महत्वपूर्ण ड्यूटी है. इसके लिए जरूरी है कि सभी पुलिस अधिकारी व कर्मी राजनीतिक गतिविधियों से दूर रहें. साथ ही वे किसी खास राजनीतिक दल या उम्मीदवार के पक्ष में मतदाताओं को प्रभावित करने का काम ना करें.
चुनावी ड्यूटी से हटाए जाएंगे आरोपी
अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी राजनीतिक गतिविधियों में शामिल पाया जाता है यानी किसी दल या उम्मीदवार के पक्ष में काम करते हैं तो उन्हें चुनाव की ड्यूटी से हटा दिया जाए. पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी क्षेत्रीय आइजी और डीआइजी को चुनाव के दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को निष्पक्षता बरतने का ऑर्डर देने को कहा गया है.
बिहार की ताजा खबरो के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस मुख्यालय में होगी शिकायत
बावजूद इसके अगर कोई पुलिस अधिकारी या कर्मी राजनीतिक गतिविधियों या किसी राजनीतिक दल व उम्मीदवारों के पक्ष में काम करता पाया गया, तो इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को देने का निर्देश आईजी-डीआजी को सौंपा गया है. इस ऑर्डर की कॉपी सभी एसएसपी और एसपी को भी भेजी गई है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटर्स को मिलेगी पेड लीव, निर्वाचन आयोग की घोषणा
