बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, सुपौल से इन्हें बनाया कैंडिडेट
Bihar Congress: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने 6 नए उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें सुपौल से मिन्नत रहमानी को टिकट मिला. अब तक पार्टी कुल 61 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
Bihar Congress: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच कांग्रेस ने एक और सूची जारी की है. इसमें छह नए प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं. नई सूची में सुपौल से मिन्नत रहमानी, वाल्मीकि नगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबीदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा और सिकंदरा से विनोद चौधरी को टिकट मिला है.
कुछ सीटों पर विवाद
कहलगांव सीट को लेकर कांग्रेस ने प्रवीण कुशवाहा पर भरोसा जताया है, जो आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन के बीच सबसे विवादित सीटों में गिनी जाती है. सिकंदरा में विनोद चौधरी को मौका दिया गया है. पार्टी की पहली लिस्ट 17 अक्टूबर को आई थी. इसमें 48 नाम शामिल थे. बाद में एक, पांच और छह उम्मीदवारों की तीन और सूचियां जारी की गईं. अब सुपौल का नाम जोड़कर कुल संख्या 61 हो गई है.
महागठबंधन में दरार
बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में दरार साफ नजर आने लगी है. राजद और कांग्रेस दोनों दलों में टिकट वितरण को लेकर असंतोष गहराया है. कई नेताओं ने अपने ही नेतृत्व पर टिकट बेचने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आने के बावजूद गठबंधन अब तक मुख्यमंत्री पद के चेहरे और छह सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बना पाया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
राजद में टिकट को लेकर भारी असंतोष
पटना में लालू यादव के आवास पर टिकट की उम्मीद में नेताओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कई नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया. पिछला चुनाव बेहद कम अंतर से हारने वाले मदन प्रसाद साह को जब पता चला कि उनका टिकट काट दिया गया है, तो वे भावुक होकर फूट-फूटकर रो पड़े. गुस्से में उन्होंने अपने कपड़े फाड़ लिए और सड़क पर लेट गए. यह वीडियो रविवार से ही सोशल मीडिया पर वायरल है.
साह ने कहा कि “मैंने 1990 के दशक से लालू यादव का साथ निभाया, 2020 में चुनाव लड़ने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी, फिर भी मुझे नजरअंदाज कर दिया गया.” उन्होंने तेजस्वी यादव को अहंकारी बताते हुए कहा कि पार्टी ने टिकट एक भाजपा समर्थक को दे दिया है.
इसे भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानिए किसे कहां से बनाया गया उम्मीदवार
