बिहार कांग्रेस ने कर रखी है माफियाओं की पहचान, सरकार में आते ही करेगी कार्रवाई, राज्यसभा सांसद का दावा

बिहार: पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने कहा, “बिहार को पिछले 20 सालों से माफियाओं ने जकड़ रखा है. हमारी सरकार बनते ही उनके लिए सिर्फ दो ही जगहें बचेंगी. या तो जेल या नर्क. पीठ में गोली और पेट में लात यही उनका इलाज होगा.”

By Prashant Tiwari | October 10, 2025 9:23 PM

बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि अगर राज्य में INDIA गठबंधन (इंडिया ब्लॉक) की सरकार बनती है, तो प्रदेश को माफिया राज से मुक्त किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही 12 प्रकार के माफियाओं की पहचान कर ली है और सत्ता में आते ही इन पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.

12 तरह के माफियाओं की पहचान 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने माइक्रोफाइनेंस, भूमि, रेत, शराब, ठेका, शिक्षा, भर्ती, खनन, स्वास्थ्य और मिलावट जैसे 12 प्रमुख क्षेत्रों में सक्रिय माफिया नेटवर्क की पहचान की है. उनका आरोप था कि इन सभी नेटवर्कों को मौजूदा एनडीए सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

माइक्रोफाइनेंस कर्ज के बोझ तले दबी हुई हैं महिलाएं: कांग्रेस सांसद

सांसद ने खुलासा किया कि बिहार में 9 लाख से अधिक महिलाएं माइक्रोफाइनेंस कर्ज के बोझ तले दबी हुई हैं और वसूली एजेंटों द्वारा उत्पीड़न की शिकार हो रही हैं. उन्होंने कहा, “इन महिलाओं को राहत दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी. जो लोग उनका शोषण कर रहे हैं, उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रेत माफिया पर ड्रोन से निगरानी 

रेत माफिया पर कार्रवाई को लेकर अखिलेश सिंह ने बताया कि एक विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा और ड्रोन के माध्यम से उनकी गतिविधियों की निगरानी होगी. वहीं, ठेका और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए सभी परियोजनाओं में ई-टेंडरिंग अनिवार्य की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार की राजनीति में होने वाली है एक और बाहुबली के बेटे की एंट्री, नबीनगर से लड़ सकते हैं चुनाव