Bihar CM Prediction: मंगल और देव गुरु रखेंगे नीतीश कुमार का ख्याल, जन्म कुंडली में बन रहे हैं 2005 जैसे योग

Bihar CM Prediction: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान हो चुका है. 243 सीटों पर उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में लॉक हो चुका है. 14 नवंबर को नतीजे सामने आयेंगे. हर आदमी की जिज्ञासा यह जानने की है कि 14 नवंबर को किसकी सरकार बनेगी. जदयू नेता और वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता में बरकरार रहेंगे या राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का भाग्य उदय होगा. नीतीश कुमार की कुंडली और वर्तमान ग्रह गोचर के आधार पर प्रभात खबर ने ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के ज्योतिषाचार्य डॉ राजनाथ झा से खास बातचीत की है. आइये जानते हैं 14 नवंबर को नीतीश की कुंडली में बन रहा कैसा योग.

By Ashish Jha | November 12, 2025 4:32 PM

Bihar CM Prediction: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाग्य के बहुत मजबूत हैं. पिछले 20 वर्षों से बिहार की सत्ता पर काबिज नीतीश कुमार के लिए यह समय भी काफी अनुकूल हैं. उनकी कुंडली की गणना से यह पता चलता है कि उन्हें सत्ता से बेदखल करना इस बार भी आसाना नहीं है. नीतीश कुमार के एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने की प्रबल संभावनाएं दिख रही हैं. बिहार के साीएम नीतीश कुमार की राशि वृश्चिक है और उनका लग्न सिंह है. ग्रहों के गोचर की द्ष्टिकोण से नीतीश कुमार की कुंडली में गुरु 9वें भाव ( उच्च भाव) में हैं. इनका चंद्रमा से युति है, जिससे गज केसरी योग बन रहा है. ऐसा ही योग 2005 में भी नीतीश कुमार की कुंडली में बना था. जब वो पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री बने थे. ऐसे में इस बार भी उनके मुख्यमंत्री बनने का योग प्रबल दिखाई दे रहा है.

कुंडलीजन्मस्थान और राशि
नामनीतीश कुमार
जन्मतिथि1 मार्च 1951
दिनगुरुवार
जन्म स्थानबख्तियारपुर, बिहार
जिलानालंदा
राशिवृश्चिक
लग्नसिंह
नीतीश कुमार की कुंडली

Bihar CM Prediction: देव गुरु बृहस्तपति हैं नीतीश कुमार के लिए वरदानी

गोचार के अनुसार, इस दिन सीएम नीतीश कुमार की कुंडली के प्रथम भाव में मंगल और बुध विराजमान रहेंगे, जहां बुध सप्तम भाव को देखेंगे तो वहीं मंगल चतुर्थ, सप्तम और अष्टम भाव को देख रहे होंगे. वहीं चतुर्थ भाव में शनिदेव और राहु हैं. शनि की दृष्टि तीसरे स्थान (कर्म), दसवें और प्रथम स्थान (लग्न) पर पड़ेगी. वहीं राहु की दृष्टि अष्टम, दशम और द्वादश भाव में पड़ रही हैं. गोचर में भाग्य स्थान में उच्च की देव गुरु बृहस्तपति नीतीश कुमार के लिए वरदानी हैं. उनकी दृष्टि लग्न स्थन में पड़ रही है. देव गुरु बृहस्तपति कुंडली के तृतीय भाव और पंचम भाव को भी देख रहे होंगे. अत: पद प्रतिष्ठा बरकरार रहेगा.

सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की कुंडली

Bihar CM Prediction: मंगल और देव गुरु बृहस्तिपति करेंगे चमत्कार

सीएम नीतीश कुमार की कुंडली में राहु की महादशा में मंगल की अंतरदशा चल रही है. नीतीश कुमार की जन्मकुंडली में भागेस पराक्रम स्थान पर मंगल की दृष्टि हैं. चंद्रमा केतु दसवें भाव में विराजमान है. चंद्रमा की दृष्टि चतुर्थ भाव पर और केतु की दृष्टि द्वतीय, चतुर्थ और छठे भाव को देख रहे हैं. छठे भाव पर केतु की दृष्टि से विपक्ष पर कुप्रभाव पड़ता है. कुंडली में द्वादश भाव में सूर्य और शुक्रदेव बैठकर छठे भाव को देख रहे हैं. ऐसे में मंगलदेव की पराक्रम के बल पर सत्ता सुख मिलने का असार है. गोचर के दृष्टि से भी देव गुरु भाग्य स्थान में उच्च के संचरण कर रहे हैं. अत: पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी के साथ स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी नाश करेंगे. इसके साथ ही गुरु सत्ता सुख में प्रबंल मददगार होंगे.

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव, किसके भाग्य में है राजयोग! किसको झेलना होगा शनि, राहु और केतु का कोप!

Also Read: Bihar CM Prediction: तेजस्वी यादव के राजयोग को शनिदेव पहुंचा रहे हानि, नीतीश कुमार की कुंडली में पद-प्रतिष्ठा बरकरार के योग

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार के पक्ष में मंगल, शनिदेव बढ़ायेंगे तेजस्वी का ‘तेज’! किसकी कुंडली में है राजयोग, कौन बन सकता है सीएम?

Also Read: Bihar CM Prediction: नीतीश कुमार की कुंडली में गज केसरी योग तो तेजस्वी यादव के लिए बाधक बनेगा इस ग्रह की अंतर दशा

Also Read: बिहार चुनाव 2025 से जुड़ी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें