Bihar Election 2025: डिप्टी CM विजय सिन्हा के काफिले पर हमला, इलेक्शन कमीशन ने DGP को दिया कार्रवाई का निर्देश
Bihar Election 2025: लखीसराय में पहले फेज की वोटिंग के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. चुनाव प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर पत्थरबाजी और कीचड़ फेंककर हमला किया गया. इस मामले में इलेक्शन कमीशन ने संज्ञान लिया है.
Table of Contents
Bihar Election 2025: लखीसराय में रविवार को उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला होने से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. जानकारी के मुताबिक, विजय सिन्हा चुनाव प्रचार के दौरान जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के खोरीयारी (बूथ संख्या 404 और 405) इलाके से गुजर रहे थे, तभी कुछ लोगों ने अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थर और कीचड़ फेंक दिया और जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी.
घटना के बाद डिप्टी सीएम धरने पर बैठ के गए. जिसके बाद मौके पर एसपी और DM पहुंचे. दोनों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया फिर विजय सिन्हा धरने से उठे. इस मामले में इलेक्शन कमीशन ने संज्ञान लेते हुए DGP को त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Bihar Election 2025 हमले के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति संभाली
हमले के तुरंत बाद सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति संभाली, जबकि भीड़ मौके से भाग निकली. यह घटना उस समय हुई जब इलाके में चुनाव प्रचार चरम पर है और सियासी तनातनी बढ़ी हुई है. उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि इस हमले के पीछे आरजेडी कार्यकर्ताओं का हाथ है. उन्होंने कहा, “यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. विपक्ष चुनाव में अपनी हार तय देखकर हताशा में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है.
विजय सिन्हा बोले- राजद के गुंडे बदमाशों के घरों पर बुल्डोजर चलेगा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि राजद के गुंडे लोग है, जिसने डराकर वोटिंग नहीं करना चाहते है. आरजेडी समर्थकों ने काफिले पर पत्थरबाजी की और चप्पलें फेंकी. राजद के बदमाश लोगों ने बुथ संख्या 405, 404 से डरा धमकाकर लौटा दिया, यहां पर अतिपिछड़ा वोटर को डरा कर भगाया जा रहा है. अगर किसी प्रकार की घटना होती है तो राजद के गुंडे बदमाशों के घरों पर बुल्डोजर चलेगा. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपनी ही सरकार की पुलिस को कायर और निकम्मा बताया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. माहौल पर नियंत्रण रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं.
विजय सिन्हा ने SP को बताया कायर और कमजोर
विजय सिन्हा ने लखीसराय के पुलिस अधीक्षक को कायर और कमजोर बताया है. उन्होंने दावा किया है कि यह हमला राजद के समर्थकों ने बूथ कैप्चरिंग के दौरान किया है. यह मामला लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 404 और 405 के पास की है. बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा अपने निर्वाचन क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर चल रहे मतदान का निरीक्षण करने निकले थे. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया. विजय सिन्हा ने कहा कि उनके गाड़ियों पर गोबर और पत्थर फेंके गए है.
