Bihar Chunav Update: मतगणना के पहले भगवान की शरण में पहुंचे डिप्टी सीएम, एनडीए की जीत का किया दावा

Bihar Chunav Update: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती शुरू होने से पहले उप मुख्यमंत्री विजय कुनार सिन्हा ने अशोक धाम मंदिर में पूजा अर्चना की. मौके पर उन्होंने एनडीए की जीत का दावा भी किया.

By Rani Thakur | November 14, 2025 9:29 AM

Bihar Chunav Update: बिहार विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना शुरू होने पहले ही बिहार के लखीसराय विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अशोक धाम मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की.

टूटेगा साल 2010 का रिकॉर्ड

इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों का विश्वास एनडीए की सरकार पर बढ़ा है. एनडीए की सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है. महिला सशक्तिकरण में डबल इंजन की सरकार का जो योगदान रहा है उसका आशीर्वाद एनडीए के मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2010 का रिकॉर्ड इस बार टूटने जा रहा है.

संतोष निराला भी पहुंचे मंदिर

वहीं, दूसरी ओर बक्सर जिला के राजपुर विधानसभा सीट से एनडीए के जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री संतोष निराला भी मतगणना शुरू होने से पहले मंदिर में भागवान का दर्शन करने पहुंचे. इस दिन सुबह वह सबसे पहले बक्सर के रामेश्वर मंदिर और पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की. मंदिर में दर्शन करने के बाद वे मतदान केंद्र पर पहुंचे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिणाम का इंतजार

बता दें कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में संपन्न किया गया है. अब लोगों को इसके परिणाम का इंतजार है. आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. तमाम मतगणना बूथों को कड़ी सुरक्षा घेरे में रखा गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025 Result: चार लेयर के सुरक्षा घेरे में वोटों की गिनती जारी, मोकामा और बाढ़ का सबसे पहले आएगा रिजल्ट, अंत में दिघा का परिणाम