बिहार चुनाव 2025: RJD और कांग्रेस में इन पांच सीटों पर ठनी, महागठबंधन में CM फेस पर भी नहीं बन रही बात

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर राजद और कांग्रेस के बीच खींचतान तेज हो गई है. कई दौर की बैठकों के बावजूद पांच सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है, जबकि मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर भी मतभेद बरकरार हैं.

By Abhinandan Pandey | October 10, 2025 1:05 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे को लेकर राजद (RJD) और कांग्रेस के बीच विवाद तेज हो गया है. कई मैराथन बैठकें होने के बावजूद दोनों दल बायसी, बहादुरगंज, रानीगंज, कहलगांव और सहरसा सीटों पर कोई सहमति नहीं बना पाए हैं. दोनों ही पार्टियां इन सीटों को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे गठबंधन में गतिरोध बरकरार है.

कांग्रेस इन सीटों की कर रही मांग

सूत्रों के अनुसार, 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने रानीगंज, सहरसा और बायसी से चुनाव लड़ा था, जबकि कांग्रेस को कहलगांव और बहादुरगंज दी गई थी. दोनों दलों ने इन सीटों पर हार झेली थी. इस बार राजद चाहती है कि कांग्रेस कहलगांव और बहादुरगंज छोड़ दे, जबकि कांग्रेस रानीगंज, सहरसा और बायसी की मांग कर रही है.

2020 में बीजेपी के पवन यादव ने दर्ज की थी जीत

विवाद तब और बढ़ गया जब राजद ने बिना परामर्श के कहलगांव सीट पर यादव उम्मीदवार को टिकट देने का आश्वासन दे दिया. बुधवार को तेजस्वी यादव ने कहलगांव से अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की, जिसमें झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव के बेटे रजनीश यादव भी मौजूद थे. 2020 में यह सीट भाजपा के पवन कुमार यादव के कब्जे में थी.

आलोक रंजन झा ने लवली आनंद को दी थी पटखनी

पिछले चुनाव में इन पांचों सीटों का रिकॉर्ड भी रोमांचक रहा. रानीगंज में जदयू के अचमित ऋषिदेव ने राजद उम्मीदवार को केवल 2,304 वोटों से हराया था, जबकि सहरसा में भाजपा के आलोक रंजन झा ने राजद की लवली आनंद को 19,679 वोटों से मात दी थी. बायसी और बहादुरगंज में AIMIM के उम्मीदवारों की जीत हुई थी, जिन्होंने बाद में राजद में शामिल होकर पार्टी की पकड़ मजबूत की थी.

सीएम चेहरा विवाद में

सीट बंटवारे के अलावा, महागठबंधन में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर मतभेद भी जारी है. राजद का कहना है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के सीएम चेहरा होंगे, जबकि कांग्रेस इसे मानने के मूड में नहीं है. कांग्रेस का तर्क है कि पार्टी परंपरागत रूप से पहले से सीएम चेहरा घोषित नहीं करती. साथ ही कुछ नेताओं को डर है कि अगर यादव समुदाय से सीएम चेहरा घोषित हुआ, तो गैर-यादव OBC वोट भाजपा के पक्ष में जा सकते हैं.

राजद ने स्पष्ट किया है कि गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते सीएम का चेहरा राजद का ही होगा, जबकि कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल अपने डिप्टी सीएम चेहरों का चुनाव कर सकते हैं.

कांग्रेस उम्मीदवार सूची तैयार

सीट बंटवारे में गतिरोध के बावजूद कांग्रेस ने 25 उम्मीदवारों के नाम अंतिम रूप दे दिए हैं. इसमें पांच मौजूदा विधायक शामिल हैं, जैसे कि शकील अहमद खान (कटवा) और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम (कुटुंबा). बाकी सीटों के लिए शुक्रवार को बिहार स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी, जिसके बाद CEC दो दिनों के भीतर शेष उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी करेगी.

Also Read: चिराग ने घटाई सीट डिमांड! BJP ने थमाया राज्यसभा और MLC का ऑफर, लेकिन फिर भी क्यों नहीं बन रही बात?