‘जैसा नाम, वैसा ही काम…’, शहाबुद्दीन के गढ़ में खूब दहाड़े योगी, बोले- कांग्रेस हो या RJD माफियाओं को लगाते हैं गले
Bihar Election 2025: सीवान के रघुनाथपुर में बुधवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा की. शहाबुद्दीन के गढ़ में आयोजित इस सभा में योगी ने बुलडोजर मॉडल का जिक्र करते हुए आरजेडी, कांग्रेस और शहाबुद्दीन परिवार पर तीखे हमले किए और बिहार को फिर से 'जंगलराज' में न जाने देने की अपील की.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीवान के रघुनाथपुर में चुनावी सभा की. यह वही इलाका है, जिसे कभी शहाबुद्दीन का गढ़ कहा जाता था. योगी जैसे ही मंच पर पहुंचे, उनका स्वागत “बुलडोजर मॉडल जिंदाबाद” के नारों से हुआ. मौके पर बुलडोजर की मौजूदगी खुद इस बात का प्रतीक था. योगी आदित्यनाथ का सीधा संदेश अपराध और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई था.
शहाबुद्दीन परिवार पर जमकर साधा निशाना
योगी ने अपने 22 मिनट के भाषण में आरजेडी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और शहाबुद्दीन परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “मुझे आश्चर्य हुआ जब मैं रघुनाथपुर आया. यहां से RJD ने जो प्रत्याशी दिया है, वह देश-दुनिया में अपनी आपराधिक प्रवृत्ति के लिए जाना जाता है. नाम भी देखिए- ओसामा शहाब! शहाबुद्दीन के बेटे का जैसा नाम, वैसा ही काम.”
कांग्रेस-आरजेडी के लोग अपराधियों को देते हैं संरक्षण- योगी
उन्होंने आगे कहा, “ये वही लोग हैं जो कभी बाबर और औरंगजेब की मजारों पर सजदा करते थे. कांग्रेस हो या आरजेडी ये माफियाओं को गले लगाते हैं, अपराधियों को संरक्षण देते हैं. लेकिन जनता अब इन्हें पहचान चुकी है.” योगी ने आरजेडी पर परिवारवाद और माफियाराज का आरोप लगाते हुए कहा, “2005 से पहले सबका साथ नहीं, परिवार का विकास होता था. आरजेडी की सोच अब भी वहीं अटकी है. वे बिहार को फिर से जंगलराज में धकेलना चाहते हैं.”
योगी बोले- जो कानून से बच जाता है, उसको बुलडोजर पकड़ लेता है
योगी ने यूपी के ‘बुलडोजर मॉडल’ का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. “जो कानून से बच जाता है, उसको यूपी का बुलडोजर पकड़ लेता है.” राम मंदिर मुद्दे पर भी योगी ने कांग्रेस और आरजेडी को घेरा. बोले, “कांग्रेस कहती थी, राम तो हुए ही नहीं. आरजेडी ने राम मंदिर के रथ को रोका था. ये वही लोग हैं जो आज भी मां जानकी के मंदिर के विकास का विरोध करते हैं.”
बिहार को माफिया राज नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए- योगी
सभा के अंत में उन्होंने जनता से अपील की. “बिहार को फिर से माफिया राज नहीं, डबल इंजन की सरकार चाहिए.” सीवान की इस सभा में योगी का लहजा सख्त था. योगी का संदेश भी साफ था कि अपराध, परिवारवाद और नक्सलवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई अब बिहार तक पहुंच चुकी है.
