Bihar Election 2025: केशव प्रसाद मौर्य बिहार चुनाव में करेंगे धुआंधार रैली, इन दो जिलों में आज भरेंगे हुंकार

Bihar Election 2025: बिहार चुनावी रण में अब उत्तर प्रदेश के नेताओं की एंट्री ने मुकाबला और दिलचस्प बना दिया है. भाजपा के सह-प्रभारी और यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को मुजफ्फरपुर और दरभंगा में जनसभाएं करेंगे. प्रचार से पहले उन्होंने तेजस्वी और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- “एक जलेबी छान रहे हैं, दूसरा सो रहा है.”

By Abhinandan Pandey | October 22, 2025 10:52 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों का नामांकन खत्म होते ही अब प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. सभी दल अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार चुके हैं, और इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बिहार की चुनावी फिज़ा में उतर चुके हैं. भाजपा ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें बिहार चुनाव का सह-प्रभारी बनाया है और अब मौर्य राज्य में भाजपा के लिए पूरी ताकत से प्रचार की कमान संभाल रहे हैं.

बिहार में दो जनसभाओं को करेंगे संबोधित

केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को मुजफ्फरपुर के रतवारा चौक और दरभंगा के बहेड़ी में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. पहली सभा दोपहर 12:30 बजे रतवारा चौक में होगी. जबकि दूसरी सभा ढाई बजे बहेड़ी में आयोजित की जाएगी. मौर्य के भाषणों में भाजपा की उपलब्धियों के साथ-साथ विपक्ष पर तीखा हमला देखने को मिल रहा है.

यूपी नेताओं का बढ़ता प्रभाव

बिहार चुनावी अभियान में इस बार उत्तर प्रदेश के नेताओं का बोलबाला साफ दिख रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले से ही लगातार सभाएं कर रहे हैं, और अब मौर्य भी भाजपा के “संगठन विस्तार” और “वोट ट्रांसफर” रणनीति में अहम भूमिका निभा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा यूपी के लोकप्रिय चेहरों को बिहार की जनता के बीच हिंदुत्व और विकास दोनों एजेंडों के साथ उतार रही है.

विपक्ष पर मौर्य का तीखा वार

रैली से पहले ही केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों पर व्यंग्य कसते हुए कहा,“राहुल गांधी 2029 के लोकसभा चुनाव की तैयारी में आज़ादी से जलेबी छान रहे हैं और तेजस्वी यादव 2030 के चुनावों की तैयारी के लिए अभी से सोए हुए हैं.” मौर्य ने कहा कि विपक्ष के दोनों युवा नेता जनता के मुद्दों से कटे हुए हैं और केवल प्रचार की राजनीति कर रहे हैं.

राजद प्रत्याशी की गिरफ्तारी पर हमला

एक राजद प्रत्याशी की गिरफ्तारी को लेकर मौर्य ने कहा, “डकैती के मामले में राजद उम्मीदवार की गिरफ्तारी कोई हैरानी की बात नहीं. यह उनकी संस्कृति है. बिहार को तेजस्वी यादव ने लूटा और देश को कांग्रेस ने.” उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में कानून का राज सर्वोपरि है और बिहार को अब “जंगलराज” से मुक्त रखने का समय है.

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार की इस सीट पर महागठबंधन में महा-कन्फ्यूजन, मुकेश सहनी बोले- यहां से VIP ही लड़ेगी चुनाव