Bihar Election 2025: JDU ने जारी की पहली लिस्ट, 3 बाहुबलियों समेत 57 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा
JDU Candidates First List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जेडीयू ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने 57 नामों का ऐलान किया है, जिनमें 3 बाहुबली उम्मीदवार भी शामिल हैं. इस बार जेडीयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
JDU Candidates First List | Bihar Election 2025 | Nitish Kumar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा तेज कर दी है. इसी क्रम में जदयू ने भी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है. जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम हैं. इस लिस्ट में जदयू ने 3 बाहुबलियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इस चुनाव में JDU 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. 2020 के चुनाव में 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें से 43 सीटों पर जीत मिली थी.
3 बाहुबलियों को जदयू ने दिया मौका
जदयू ने पहली लिस्ट में 3 बाहुबलियों को मौका दिया है. मोकामा से अनंत सिंह, एकमा से धूमल सिंह, कुचाएकोट से अमरेन्द्र पांडेय को पार्टी की तरफ से टिकट दिया गया है. मोकामा से अनंत सिंह ने 14 अक्टूबर दिन बुधवार को पर्चा भर दिया है. अनंत सिंह को पार्टी का सिंबल पहले ही मिल चुका था.
लिस्ट में 6 मंत्रियों के नाम, चिराग की पसंदीदा सीट पर भी JDU के उम्मीदवार
जदयू की पहली लिस्ट में 6 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. सोनबरसा से रत्नेश सदा, सुनील कुमार को भोरे, विजय कुमार चौधरी को सरायरंजन, श्रवण कुमार को नालंदा, मदन सहनी को बहादुरपुर और महेश्वर हजारी को कल्याणपुर से पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है. चिराग पासवान की पसंदीदा सीट अलौली से भी जदयू ने उम्मीदवार उतारा है. ये सीट चिराग के गृह क्षेत्र में आती है. यहां से लोजपा अपना कैंडिडेट उतारना चाहती थी.
महेश्वर हजारी को कल्याणपुर से टिकट
पार्टी के दिग्गज नेता महेश्वर हजारी के टिकट कटने की चर्चा चल रही थी. लेकिन जदयू ने इनके ऊपर फिर से भरोसा जताया है. हजारी को जदयू ने कल्याणपुर सीट से मैदान में उतारा है. 2020 चुनाव में JDU की स्ट्राइक रेट अच्छी नहीं रही थी. पार्टी 115 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. जिसमें 43 सीटों पर जीत मिली थी.
