Bihar Chunav: बिहार में 25 सोशल मीडिया हैंडल्स पर FIR, राजद, भाजपा और कांग्रेस पर भड़काऊ पोस्ट का आरोप

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर ईओयू पूरी तरह सतर्क है. 24 घंटे सक्रिय पेट्रोलिंग सेल ने अब तक राजद, भाजपा और कांग्रेस समेत 25 सोशल मीडिया हैंडल्स पर कार्रवाई करते हुए 21 एफआईआर दर्ज कराई है.

By Abhinandan Pandey | October 30, 2025 8:09 AM

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी तेज हो गई है. बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की सोशल मीडिया पेट्रोलिंग सेल 24 घंटे एक्टिव है और लगातार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है. अब तक आपत्तिजनक, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट के आरोप में राजद, भाजपा, कांग्रेस समेत 25 सोशल मीडिया हैंडल्स पर 21 एफआईआर दर्ज कराई गई हैं.

67 आपत्तिजनक लिंक पर हुई कार्रवाई

बुधवार को प्रेस वार्ता में ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान और डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि चुनाव की घोषणा के बाद से अब तक 67 आपत्तिजनक लिंक पर कार्रवाई की गई है. ये मामले आचार संहिता उल्लंघन, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुए हैं. इनकी जांच ईओयू और संबंधित जिलों की पुलिस टीमें कर रही हैं.

यू-ट्यूब चैनलों पर भी दर्ज हो रही है FIR

डीआईजी ढिल्लों ने बताया कि चार यू-ट्यूब चैनलों पर विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता फैलाने वाली कंटेंट मिला, जिन पर एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले ऐसे कंटेंट को हटवाने और चैनलों को ब्लॉक करने की कार्रवाई चल रही है. अब तक 184 आपत्तिजनक पोस्ट, लिंक या प्रोफाइल के खिलाफ एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और यू-ट्यूब को नोटिस भेजे गए हैं. जिनमें से अधिकतर को हटा दिया गया या लॉक कर दिया गया है.

फेक वीडियो और डीपफेक कंटेंट की जांच के लिए अलग डेस्क

ढिल्लों ने बताया कि इस चुनाव में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से तैयार फेक वीडियो और डीपफेक कंटेंट तेजी से बढ़े हैं. ऐसे मामलों की जांच के लिए एक अलग डेस्क बनाई गई है. अब तक 117 फेक पोस्ट हटाए जा चुके हैं और छह मामलों में एफआईआर दर्ज हुई है. विवादित सामग्री हटाने के बाद भी, संबंधित चैनलों और वेबसाइटों को ब्लॉक करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.

145 सोशल मीडिया हैंडल्स पर रखी जा रही है लगातार निगरानी

ईओयू ने बताया कि कुल 145 सोशल मीडिया हैंडल्स पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. जिनमें 40 प्रमुख हैंडल्स, 28 यू-ट्यूब चैनल्स और 77 व्यक्तिगत प्रोफाइल शामिल हैं. इसी दौरान, अक्टूबर महीने में 249 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए गए हैं और सात कुख्यात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि अगस्त में 199 संदिग्ध म्यूल बैंक खातों की भी पहचान की गई है, जिनकी जांच जारी है. ईओयू ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रामक या भड़काऊ कंटेंट से बचें और संदिग्ध पोस्ट की सूचना तुरंत साझा करें.

Also Read: ‘जैसा नाम, वैसा ही काम…’, शहाबुद्दीन के गढ़ में खूब दहाड़े योगी, बोले- कांग्रेस हो या RJD माफियाओं को लगाते हैं गले