Bihar Election 2025: 6 अक्टूबर के बाद बिहार की सियासत का महाकुंभ शुरू, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द ही हो सकता है. निर्वाचन विभाग ने मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. पत्र में साफ निर्देश दिया गया है कि 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए.
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान लगभग तय है. अब सिर्फ कुछ ही दिनों का वक्त बाकी है. निर्वाचन आयोग की ओर से लिखे पत्र के बाद ये साफ हो गया है कि 6 अक्टूबर के बाद कभी भी चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो सकती है. इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर पहुंच गई है.
आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी
मुख्य चुनाव आयुक्त 6 अक्टूबर के बाद बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इससे पहले आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखी है. पत्र में साफ निर्देश दिया गया है कि 6 अक्टूबर तक सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. साथ ही इसकी रिपोर्ट भी आयोग को सौंप दी जाए. ऐसे में अब ये साफ हो गया है कि छह अक्टूबर के बाद कभी भी बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है.
प्रशासनिक मशीनरी को किया जाएगा चुस्त-दुरुस्त
चुनावी तैयारी को लेकर सिर्फ मुख्य सचिव ही नहीं, बल्कि पुलिस महानिदेशक, विकास आयुक्त और सभी विभागों के प्रधान सचिवों को भी पत्र भेजा गया है. यानी चुनावी बिगुल बजने से पहले प्रशासनिक मशीनरी को पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त करने का दबाव बढ़ गया है. साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गई है.
सभी दलों ने चुनाव की तैयारियों की रफ्तार बढ़ाई
राजनीतिक हलकों में अब यह चर्चा तेज हो गई है कि जैसे ही 6 अक्टूबर का कैलेंडर पलटेगा, वैसे ही बिहार चुनाव की तस्वीर साफ हो जाएगी. सभी दलों ने उम्मीदवारों के चयन, सीट बंटवारे और प्रचार की तैयारियों में रफ्तार तेज कर दी है.
Also Read: बिहार की राजनीति में परिवारवाद का बोलबाला! 27% नेता और 57% महिला नेता खानदानी, पढ़िए जिलेवार रिपोर्ट
