Bihar Election 2025: लोजपा (R) के 29 उम्मीदवारों के नाम लगभग तय, चिराग की लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए में सीट बंटवारे के बाद चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं. इनमें कई दिग्गजों के परिजन और नए चेहरे शामिल हैं. देखिए लिस्ट...

By Abhinandan Pandey | October 13, 2025 8:18 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे के बाद अब उम्मीदवारों के नामों की चर्चा जोरों पर है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को इस बार 29 सीटें मिली हैं. सोमवार को जहां एनडीए की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी थी, वहीं आखिरी पल में उसे टाल दिया गया. इसके पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया, लेकिन सियासी गलियारों में अटकलें तेज हैं.

चिराग के संभावित उम्मीदवारों की सूची

फिलहाल लोजपा (R) की जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय माने जा रहे हैं, उनमें कई चर्चित चेहरे शामिल हैं.

  • मढ़ौरा: अयूब खान के बेटे सैफ अली खान
  • ब्रह्मपुर: पूर्व विधायक सुनील पांडेय के भाई हुलास पांडेय
  • साहेबपुर कमाल: सुरेंद्र विवेक
  • लालगंज: रमा सिंह या उनकी बेटी श्वेता सिंह
  • मोरवा: अभय सिंह
  • सिमरी बख्तियारपुर: संजय सिंह
  • राजापाकड़: मृणाल पासवान के बेटे
  • गाय घाट: सांसद वीणा देवी की बेटी कोमल
  • दानापुर: लालू यादव के साले सुभाष यादव के बेटे रणधीर यादव
  • फतुहा: रामकृपाल यादव के बेटे अभिमन्यु यादव
  • बखरी: संजय पासवान
  • अरवल: सुनील यादव
  • मखदुमपुर: रानी चौधरी
  • अगिआंव: ज्योति देवी
  • हायाघाट: शाहनवाज अहमद कैफी
  • राजगीर: परशुराम पासवान
  • हिलसा: रंजीत डॉन की पत्नी कुमारी दीपिका
  • एकमा: कमेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना
  • ओबरा: प्रकाश चंद्र
  • गया: श्याम देव पासवान
  • कदवा: विभूति पासवान
  • बलरामपुर: संगीता कुमारी
  • सोनबरसा: रीना पासवान
  • हिसुआ: धीरेंद्र मुन्ना
  • कसबा: शंकर झा बाबा
  • सुगौली: (नाम तय नहीं)

युवा चेहरे को प्राथमिकता दे रहे चिराग पासवान

बताया जा रहा है कि चिराग पासवान ने उम्मीदवारों के चयन में जातीय संतुलन और युवा चेहरे को प्राथमिकता दी है. वहीं एनडीए में बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर, हम और रालोमो 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, उपेंद्र कुशवाहा सीट बंटवारे से असंतुष्ट हैं, जबकि जीतनराम मांझी ने साफ कहा है कि वे “हर हाल में एनडीए के साथ” रहेंगे.

Also Read: Bihar Election 2025: सीट बंटवारे के बाद भी NDA में घमासान, गिरिराज सिंह ने चिराग पासवान पर कसा तंज