‘पाकिस्तान से गोली चलेगी तो जवाब बिहार में बने गोले से मिलेगा…,’ मोतिहारी से अमित शाह ने PAK को दी चेतावनी

Bihar Election 2025: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि अब भारत किसी की गोली का जवाब खामोशी से नहीं देगा, अगर पाकिस्तान से गोली चलेगी तो उसका जवाब बिहार में बने गोले से दिया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | November 4, 2025 2:49 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले एनडीए ने आज अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार न सिर्फ विकास का केंद्र बनेगा, बल्कि देश की रक्षा उद्योग में भी अहम भूमिका निभाएगा.

‘भारत अब गोली का जवाब खामोशी से नहीं देगा’

चकिया में आयोजित सभा में शाह ने कहा- “अब भारत किसी की गोली का जवाब खामोशी से नहीं देगा. अगर पाकिस्तान से गोली चलेगी, तो उसका जवाब गोले से दिया जाएगा और वह गोला बिहार की धरती पर बनेगा.” उनके इस बयान पर सभा में मौजूद हजारों लोगों ने तालियां बजाईं और “भारत माता की जय” के नारे लगाए.

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत राष्ट्र बन चुका है- अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत राष्ट्र बन चुका है, जो अब आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर जवाब देने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा, “मोदी जी ने देश को सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और सम्मान की नई ऊँचाई दी है. बिहार का डिफेंस कॉरिडोर इस आत्मनिर्भर भारत का अहम हिस्सा बनेगा.”

पूर्वी चंपारण के 12 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार

शाह ने मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले के 12 विधानसभा क्षेत्रों- रक्सौल, सुगौली, नरकटिया, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा, मधुबन, ढाका, चिरैया, मोतिहारी और हरसिद्धि में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया. उन्होंने दोपहर करीब 1 बजे चकिया (पिपरा विधानसभा क्षेत्र) में रैली को संबोधित किया, जहां लगभग 30 हजार लोगों की भीड़ उमड़ी थी.

‘बिहार में विकास और सुरक्षा दोनों का संगम’

अपने भाषण में शाह ने बिहार की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि राज्य में आज सड़क, बिजली, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में जबरदस्त परिवर्तन हुआ है. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने वह किया है, जिसकी कभी कल्पना नहीं थी. एनडीए की सरकार ने बिहार को भय, भ्रष्टाचार और जंगलराज से मुक्त कराया.”

गृह मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग बिहार को जाति और परिवारवाद की राजनीति में उलझाना चाहते हैं, उन्हें जनता इस बार करारा जवाब देगी. उन्होंने कहा कि “एनडीए का मतलब है विकास और स्थिरता, जबकि विपक्ष का मतलब है अवसरवाद और अस्थिरता.”

Also Read: Bihar Election 2025: तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी को बताया बच्चा, बोले- चुनाव बाद उसे झुनझुना पकड़ाएंगे