Bihar Chunav 2025 Video: बिहार चुनाव में भैंस पर सवार होकर वोट करने पहुंचे वोटर्स ने किया अट्रैक्ट, देखिये वीडियो

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के बीच कई वोटर अतरंगी अंदाज में वोट करने पहुंच रहे हैं. इस बीच चैनपुर विधानसभा से जुड़ा एक वीडियो लोगों को अट्रैक्ट कर रहा. यहां एक मतदाता बलवंत सिंह यादव भैंस पर सवार होकर वोट देने पहुंचे.

By Preeti Dayal | November 11, 2025 3:27 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव के दौरान वोटर्स के बीच भैंस की सवारी काफी पॉपुलर होती दिखी. दरअसल, अब तक कई फोटो और वीडियो देखे गए, जिसमें मतदाता भैंस पर सवार होकर वोट देने पहुंचे. इसी कड़ी में चैनपुर विधानसभा के अधौरा से जुड़ा एक वीडियो लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रहा.

भैंस पर सवार वोटर ने क्या कहा?

वीडियो में मतदाता ने अपना नाम बलवंत सिंह यादव बताया. साथ ही उन्होंने कहा, पैर में दर्द रहने के कारण उन्हें चलने में परेशानी होती है. इसके कारण वे भैंस पर सवार होकर वोट डालने के लिये पहुंचे हैं. इस तरह से इस वीडियो ने कई लोगों के ध्यान को अपनी तरफ खींचा.

बोधगया में भी भैंस पर सवार होकर पहुंचा वोटर

मालूम हो, इससे पहले बोधगया की भी तस्वीर आई थी, जिसमें देखा गया छोटू यादव नाम का एक युवा भैंस पर सवार होकर पोलिंग बूथ पर पहुंचा. उसे देखने वालों की भीड़ लग गई. छोटू यादव फतेहपुर नगर पंचायत के रमरारचक गांव के निवासी हैं.

बोधगया में भैंस पर सवार वोट करने पहुंचा युवा वोटर

पहले चरण में भी दिखी थी भैंस की सावरी

मालूम हो, पहले चरण की वोटिंग वाले दिन भी इस तरह का नजारा देखने के लिये मिला था. वैशाली जिले के भगवानपुर में केदार यादव नाम के एक वोटर भैंस पर सवार होकर मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि पांच साल बाद लोकतंत्र का महापर्व आया है. मुझे गाड़ी घोड़ा नहीं मिला तो मैं किसान होने के नाते भैंस पर ही सवार होकर वोट डालने आ गया. उन्होंने कहा था कि हम किसान हैं और भैंस पालते हैं इसलिए मैंने इसी को अपना सवारी बना लिया.

इसके अलावा पहले ही चरण में ही आदर्श मध्य विद्यालय बक्सर के मतदान केंद्र संख्या 46 पर निर्दलीय प्रत्याशी ओम जी यादव घोड़े की सवारी करते हुए मतदान करने पहुंचे थे. उनके मतदान केंद्र पर पहुंचते ही वह बाकी वोटरों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गए थे. ऐसे में बिहार चुनाव के बीच कहीं ना कहीं भैंस की सवारी वोटर्स के बीच पॉपुलर रहा.

Also Read: Bihar Elections 2025 Photos: अंतिम चरण की देखिये 8 अनोखी तस्वीरें, इनके जज्बे को आप भी करेंगे सलाम