Bihar Chunav 2025 : शहाबुद्दीन के गढ में सीएम योगी ने किसे बताया ‘खानदानी माफिया’? बोले- NDA बोलता कम, काम…
Bihar Chunav 2025 : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को सिवान पहुंचे. यहां झमाझम बारिश के बावजूद लोगों की भारी भीड़ सीएम योगी का भाषण सुनने के लिये जुटे रहे. इस दौरान अपने भाषण में उन्होंने सिवान की राजनीति से जुड़े शहाबुद्दीन और ओसामा का नाम एक बार भी नहीं लिया, बल्कि ‘खानदानी माफिया’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए निशाना साधा.
Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सिवान पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बड़ी जनसभा को संबोधित किया. लगातार हो रही बारिश के बीच भी भारी भीड़ उमड़ी रही, जिसे देखकर योगी आदित्यनाथ ने शुरुआत में ही जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ से निकलते समय कुछ लोगों ने कहा कि बारिश के कारण भीड़ कम होगी, लेकिन मैंने जवाब दिया था कि सिवान है, मेरे पहुंचने से पहले ही 50 हजार लोग पहुंच जाएंगे.
‘खानदानी माफिया’ का किया जिक्र
करीब 30 मिनट तक चले भाषण में सीएम योगी ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने अपने भाषण में टोटल 8 बार राजद, 9 बार कांग्रेस और 3 बार इंडी गठबंधन का जिक्र किया. खास बात यह रही कि उन्होंने सिवान की राजनीति से जुड़े शहाबुद्दीन और ओसामा का नाम एक बार भी नहीं लिया, बल्कि ‘खानदानी माफिया’ शब्द का इस्तेमाल करते हुए निशाना साधा.
‘अपराधियों की संपत्तियां जब्त कर गरीबों के लिए घर बनवाए’
सीएम योगी ने रघुनाथपुर की बीते दिनों हुई सभा का जिक्र करते हुए कहा, वहां भी खानदानी माफिया कब्जा करना चाहते थे, लेकिन वहां की जनता ने यह भरोसा दिला दिया कि रघुनाथपुर में माफिया राज अब वापस नहीं आ पाएगा. उन्होंने कहा, यूपी में बुलडोजर ने माफियाओं को ‘जहन्नुम’ का रास्ता दिखा दिया और बताया कि अपराधियों की संपत्तियां जब्त कर गरीबों के लिए घर बनवाए जा रहे हैं.
कांग्रेस पर भी साधा निशाना
भाषण के दौरान सीएम योगी ने कई बार भगवान राम का उल्लेख किया और अयोध्या के साथ सीतामढ़ी के विकास का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, एनडीए सरकार ने रामलला का भव्य मंदिर बनवाकर वादा पूरा किया. साथ ही राम-जानकी पथ और सीतामढ़ी में सीता मंदिर निर्माण को भी बड़ी उपलब्धि बताया. इसके अलावा कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर को काल्पनिक बताने वाली कांग्रेस को भगवान राम और कृष्ण की विरासत पर गर्व नहीं है.
‘बिहार को अपराध और अपहरण की मिली पहचान’
उन्होंने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना करते हुए कहा, 20 वर्षों में बिहार ने अपनी पहचान मजबूत की है. साथ ही विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि ये लड़ाई केवल सत्ता की नहीं, बल्कि अस्मिता और विकास की लड़ाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद के शासनकाल में बिहार को अपराध और अपहरण की पहचान मिली. नौकरी के बदले जमीन पर कटाक्ष करते हुए कहा, बिहार में युवाओं को नौकरी तो नहीं मिलेगी लेकिन उसके बदले नौकरी के नाम पर जमीन पर कब्जा कर लिया जाएगा.
8 विधानसभा सीटों पर NDA की जीत का दावा
सीएम योगी ने कहा, एनडीए बोलता कम और काम ज्यादा करता है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में अब दंगा नहीं, सब चंगा है. दंगाइयों को पहले ही चेतावनी दे दी जाती है- दंगा करोगे तो खुद तो ‘जहन्नुम’ में जाओगे, भीख भी नहीं मिलेगी. सभा के अंत में उन्होंने यह भी कहा, सिवान की जनता बारिश में भी जिस तरह डटी रही है, उससे साफ है कि जिले की सभी आठ विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है. बिहार विकसित होगा तो भारत विकसित होगा और इसके लिए भाजपा-एनडीए की सरकार जरूरी है.
