Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: क्या बिहार रचेगा नया इतिहास? शुरुआती घंटों में फर्स्ट फेज से ज्यादा वोटिंग
Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग की रफ्तार सुबह से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है. 20 जिलों की 122 सीटों पर 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ, जो पहले चरण से भी तेज है. संकेत साफ हैं, आज बिहार एक और नया वोटिंग रिकॉर्ड बना सकता है.
Bihar Election 2025 Phase 2 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण वोटिंग के नए निशान गढ़ता नजर आ रहा है. मतदान की शुरुआत मंगलवार सुबह जैसे ही हुई, मतदाता बूथों पर उम्मीद से ज्यादा तेजी से पहुंचने लगे. सुबह 11 बजे तक 20 जिलों की 122 सीटों पर 31.38 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई, जो पहले चरण के इसी समय के आंकड़े 27.64 प्रतिशत से काफी आगे है. यानी बिहार इस बार न सिर्फ जोश में है, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ मूड में भी नजर आ रहा है.
सुबह 11 बजे तक जिलेवार मतदान प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक जिलेवार मतदान प्रतिशत
जमुई के चोरमारा गांव में पहली बार वोटिंग
बिहार पुलिस मुख्यालय के मुताबिक जमुई विधानसभा के बरहट थाना क्षेत्र स्थित चोरमारा गांव में इस बार वोट का रंग नया होगा. 1011 एससी-एसटी मतदाता, जो अब तक मीलों पैदल चलकर दूसरे गांवों में वोट देने जाते थे, पहली बार अपने ही घर के पास बने बूथ में बटन दबा रहे हैं. यह वही चोरमारा है, जो जमुई, मुंगेर और लखीसराय के नक्सली बेल्ट का सबसे सक्रिय केंद्र रहा है. 2007 में यहीं सीपीआई माओवादी की नौवीं कांग्रेस (आम सभा ) हुई थी. जिसमें गणपति, प्रशांत बोस और किशन दा जैसे बड़े नक्सली नेता शामिल हुए थे. अब उसी जमीन पर लोकतंत्र का झंडा गड़ रहा है.
6 नवंबर को 18 जिलों की 121 सीटों पर 65.08 प्रतिशत हुआ था मतदान
छह नवंबर को हुए पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो अपने आप में ऐतिहासिक था. राज्य के चुनाव इतिहास में इससे ज्यादा वोटिंग कभी नहीं हुई थी. अब दूसरे चरण में सुबह से ही तेज रफ्तार वोटिंग इस बात का संकेत है कि बिहार शाम तक एक और नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है.
सुबह 9 बजे तक के आंकड़े आए हैं सामने
चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत का डेटा हर दो घंटे पर जारी कर रहा है. अभी तक 9 बजे तक के आंकड़े सामने आए हैं. इसके बाद 11 बजे, 1 बजे, 3 बजे और 5 बजे की रिपोर्ट जारी होगी. फाइनल आंकड़ा बताते समय यह साफ हो सकता है कि क्या बिहार लगातार दूसरे फेज में भी मतदान का नया इतिहास रच देगा. भीड़ का बहाव, बूथों पर कतारें और वोटिंग की अनोखी गति देख कर यही लगता है कि इस बार बिहार सिर्फ वोट नहीं डाल रहा, बल्कि लोकतंत्र के मीटर को नई ऊंचाई पर ले जा रहा है.
