Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी का पटना में भव्य रोड शो, 10 स्वागत प्वाइंट के साथ भगवा रंग से रंगे जाएंगे रास्ते

Bihar Chunav 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का 2 नवंबर को पटना में मेगा 2.8 किमी का रोड शो होना है. यह रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होगा. इसके बाद पटना के प्रमुख इलाकों से होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक पहुंचेगा.

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2 नवंबर को पटना में मेगा 2.8 किमी का रोड शो है. इस दौरान पीएम राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस कार्यक्रम को चुनावी दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण मान रही है.

दिनकर चौक से उद्योग भवन तक रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो कदमकुआं के दिनकर चौक से शुरू होगा. यह रोड शो पटना के प्रमुख इलाकों से होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक पहुंचेगा. संभावना है कि शाम 5 बजे से यह रोड शो शुरू होगा. पीएम के आगमन को लेकर पूरे रास्ते में कुल 10 स्वागत प्वाइंट बनाए जा रहे हैं. यहां प्रधानमंत्री का स्वागत फूलों की वर्षा, ढोल-नगाड़ों और पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया जाएगा.

पटना की सियासत में बनेगा नया माहौल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस रोड शो में लाखों की भीड़ जुटाने की तैयारी हो रही है. इस काम की जिम्मेदारी पार्टी कार्यकर्ताओं, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा और जिला इकाइयों को दी गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि यह रोड शो पटना की सियासत में नया माहौल बनाएगा.

फूलों और लाइटिंग से सज रहे रास्ते

इस रोड शो की मुख्य जिम्मेदारी पटना जिला इकाई को दी गई है. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन को कार्यक्रम के संचालन और प्रबंधन की जिम्मेदारी मिली है. इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी प्रदेश नेतृत्व कर रहा है. जानकारी मिली है कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए पूरे रास्ते को भगवा रंग में रंगने की तैयारी की गई है. पटना में जगह-जगह होर्डिंग, बैनर और पीएम मोदी के कटआउट लग रहे हैं. फूलों की सजावट और लाइटिंग से रोड शो वाले रूट को सजाया जाएगा.

चुनावी संदेश देने की कोशिश

प्रधानमंत्री मोदी का रोड शो सिर्फ जनसंपर्क अभियान नहीं बल्कि चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से पीएम राजधानी के 14 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा संदेश देंगे.

ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान भी प्रधानमंत्री ने पटना में रोड शो किया था, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी. अब विधानसभा चुनाव से पहले दूसरी बार होने वाले इस रोड शो के माध्यम से बीजेपी के लिए मिशन बिहार की शुरुआत मानी जा रही है. लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी का रोड शो एयरपोर्ट से शुरू होकर बेली रोड होते हुए बीजेपी कार्यालय तक पहुंचा था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले 72 मिनट का किया था रोड शो

पीएम मोदी ने 29 मई को पटना में 72 मिनट का रोड शो किया था. उस दौरान रोड शो से पहले उन्होंने पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन व बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था. शाम 6:45 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंच कर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की थी. इसके बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के बेटे की सगाई में शामिल हुए थे. प्रधानमंत्री ने पटना में 72 मिनट का 6 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था.

इसे भी पढ़ें: अनंत सिंह प्रकरण के बाद सख्त हुआ प्रशासन, बगैर अनुमति प्रत्याशियों के साथ चलने वाले वाहन होंगे जब्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >