Bihar Chunav 2025 : एक करोड़ नौकरी, एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का वादा, जानिये NDA के मेनिफेस्टो की 15 बड़ी घोषणाएं
Bihar Chunav 2025 : बिहार चुनाव से पहले आज एनडीए ने मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार, महिलाओं को 2 लाख रुपये की सहायता राशि के अलावा कई बड़े वादे किये गए.
Bihar Chunav 2025 : बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने आज घोषणापत्र जारी कर दिया है. एनडीए की तरफ से इसे ‘संकल्प पत्र’ नाम दिया गया. इस संकल्प पत्र में युवाओं, महिलाओं, किसानों और बच्चों से जुड़े कई बड़े वादे किये गए. युवाओं को एक करोड़ नौकरी और रोजगार, एक करोड़ लखपति दीदी बनाने के वादे के साथ कई अहम वादे किये गये. ऐसे में आज एनडीए की तरफ से जारी किये गए घोषणापत्र में 15 मुख्य वादे कौन-कौन से हैं, आइये जानते हैं…
- बिहार के 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार प्रदान करेंगे, कौशल जनगणना करके कौशल आधारित रोजगार देंगे और हर जिले में मेगा स्किल सेंटर से बिहार को ग्लोबल स्किलिंग सेंटर के रूप में स्थापित करेंगे.
- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर महिलाओं को 2 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी. 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाया जायेगा.
- अतिपिछड़ा वर्ग के विभिन्न व्यावसायिक समूहों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जायेगी.
- कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल 3000 रुपये और टोटल 9000 रुपये का लाभ दिया जायेगा. साथ ही एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में एक लाख करोड़ का निवेश किया जायेगा.
- बिहार गति शक्ति मास्टर प्लान लायेंगे. इसके तहत 7 एक्सप्रेसवे, 3,600 किलोमीटर रेल ट्रैक का आधुनिकीकरण, अमृत भारत एक्सप्रेस और नमो रैपिड रेल सेवा का विस्तार और 4 नए शहरों में मेट्रो शुरू किया जायेगा.
- मां जानकी की पवित्र जन्मस्थली को विश्वस्तरीय आध्यात्मिक नगरी ‘सीतापुरम’ के रूप में विकसित किया जायेगा.
- पटना के पास ग्रीनफील्ड अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट. साथ ही दरभंगा, पूर्णिया और भागलपुर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट. 10 नए शहरों से घरेलू उड़ानों का वादा किया गया.
- विकसित बिहार औद्योगिक मिशन के तहत एक लाख करोड़ के निवेश से औद्योगिक क्रांति लायेंगे. विकसित बिहार इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट मास्टर प्लान बनाया जायेगा जो औद्योगीकरण और लाखों नौकरियों की नींव रखेगा. हर जिले में अत्याधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित किये जायेंगे.
- गरीबों के लिए ‘पंचामृत’ गारंटी लाई जायेगी. यानी कि मुफ्त राशन, 125 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 50 लाख नए पक्के मकान सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिया जायेगा.
- वर्ल्ड क्लास एजुकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर लाया जायेगा. 5000 करोड़ से प्रमुख जिला स्कूलों का कायाकल्प करेंगे. बिहार को देश का एआई (AI) हब के रूप में स्थापित करने के लिए ‘सेंटर्स ऑफ एक्सीलेंस’ स्थापित कर हर नागरिक को एआई (AI) का प्रशिक्षण दिया जायेगा.
- वर्ल्ड क्लास मेडिसिटी का निर्माण किया जायेगा. इसके तहत हर जिले में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज का निर्माण समय पर पूरा होगा.
- बिहार में स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण किया जायेगा.
- गिग वर्कर्स, ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का सम्मान, 4 लाख का जीवन बीमा दिया जायेगा.
- फिल्म सिटी शारदा सिन्हा कला एवं सांस्कृतिक विश्वविद्यालय की स्थापना करके बिहार स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान शुरू किया जायेगा.
- बिहार को 5 साल में बाढ़ मुक्त बनाए जाने का वादा किया गया.
एनडीए के कई दिग्गज नेता रहे शामिल
इस तरह से ये 15 प्रमुख वादे बिहार चुनाव से पहले एनडीए ने अपने घोषणापत्र के जरिये किये. पटना के होटल मौर्या में एनडीए के दिग्गज नेताओं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के अलावा अन्य मौजूद रहें.
