Bihar Elections 2025: जिसके नेतृत्व में कांग्रेस 90 चुनाव हारी, वो नौवीं फेल को बिहार का सीएम बनाने चले हैं, भागलपुर में बोले अनुराग ठाकुर

Bihar Elections 2025: अनुराग ठाकुर ने भागलपुर में कहा कि बिहार की जनता में संस्कार है. जनता वैसी पार्टियों को कभी माफ नहीं करेगी जिसने पीएम की स्वर्गीय मां का अपमान किया है. ठाकुर ने यहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला.

By Paritosh Shahi | September 12, 2025 8:35 PM

Bihar Elections 2025: भागलपुर में टाउन हॉल में भाजयुमो के युवा शंखनाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिहार मां का सम्मान करता है. इस बार वोट की ऐसी चोट देना कि मां का अपमान करने वाली पार्टियों को करारा जवाब मिले. उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक नेता के नेतृत्व में कांग्रेस 90 चुनाव हारी, नौवीं फेल नेता को बिहार का सीएम बनाने चला है. उन्होंने कहा कि हमलोगों की मंजिल है विकसित भारत बनाने की. विकसित भारत बनाने का रास्ता, विकसित बिहार से निकलता है और विकसित बिहार का रास्ता एनडीए सरकार से निकलता है.

उन्होंने कहा कि बिहार में एक दौर ऐसा भी आया जब हत्या, लूट, अपहरण व बैलेट पेपर चाेरी से लेकर बूथ लूटने की घटनाएं होती थी. वो था जंगलराज. उन्होंने कहा कि 1992 में जब पहली बार क्रिकेट खेलने समस्तीपुर आया था. उस समय मुझे सिर्फ लालटेन-लालटेन ही नजर आया. अब बिहार में बिजली की कमी नहीं है. सड़कें चकाचक है.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से कर रहा विकास

अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवाओं की ताकत से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के विकास को देखता हूं. आज मैं पटना को देखता हूं, पहले छह लेन का हाइवे था, आज चालीस लेन पटना को जोड़ने का काम कर रही है. आज बिहार में एक नहीं छह एयरपोर्ट बने हैं. अधिकतर रेलवे लाइन को पर काम हुआ है. इतना ही नहीं 15 सितंबर को पूर्णिया में भी पीएम एयरपोर्ट समर्पित करने का काम करेंगे.

भागलपुर में रेलवे में हजारो-करोड़ रुपये के रेल परियाेजना को देने का काम किया है. उन्होंने मंच से कहा कि सुन लो राहुल जी, तेजस्वी जी बिहार की जनता ने मन बना लिया है फिर एक बार हमल खिलायेंगे, फिर एक बार एनडीए की सरकार बनाएंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

युवा शंखनाद विकसित बिहार के कल्पना को साकार करेगा : विजय सिन्हा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि शंखनाद कार्यक्रम विकसित बिहार के कल्पना को साकार करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व जो फैसला करता है, हमलोग योद्धा की तरह उस फैसले पर काम करते हैं.

विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में एक बार फिर कमल खिलेगा व एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए सरकार ने दस लाख नौकरी व दस लाख रोजगार का वादा किया था. पचास लाख लोगों को नौकरी देने का काम किया. 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर लाया. एनडीए सरकार देश व बिहार के गौरव गाथा को आगे बढ़ा रहा है.

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भारतेंदु मिश्रा ने कहा कि आज बिहार में दो नेता एनडीए सरकार के बनाये हुए सड़क पर जीप व मोटरसाइकिल से यात्रा कर रहे हैं. उनकी सरकार में सड़क तक नहीं थी. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता कपिल परमार ने कहा कि एक नेता बिहार में अरविंद केजरीवाल बनने चाहते हैं, यहां की जनता सब जानती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: 20 सितंबर के बाद भी बिहार भूमि वेबसाइट से ऑनलाइन होगा कागजात में सुधार, आया लेटेस्ट अपडेट

इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 और 14 सितंबर को होगी भयंकर बारिश, दो जिलों में ऑरेंज और बाकी जिलों में येलो अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी