विपक्ष पर अशोक चौधरी ने कसा तंज, बोले- उन्हे नीतीश कुमार की कोई भी योजना नहीं पचेगी

Ashok Choudhary on Opposition: बिहार में नए उद्यमियों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 5 वर्षों में एक करोड़ रोजगार का लक्ष्य रखा. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश की सभी घोषणाएं पूरी हुईं और यह लक्ष्य भी पूरा होगा. उन्होंने पीएम मोदी की उपलब्धियों की सराहना की और राहुल-तेजस्वी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को मुद्दाविहीन बताया.

By Nishant Kumar | August 16, 2025 7:17 PM

Ashok Choudhary on Mahagathbandhan: बिहार में नए उद्यमियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. नीतीश कुमार ने अगले 5 वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है. इस पर विपक्षी दल निशाना साध रहे है. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष को नीतीश कुमार की कोई भी योजना नहीं पचेगी. नीतीश कुमार ने जो भी घोषणा की है, उसे पूरा किया है. एक करोड़ रोजगार की बातें की हैं, वह निश्चित रूप से पूरा होगा. पहले हमारा लक्ष्‍य 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार का था. अब हम 50 लाख पर पहुंच गए. 20 लाख के लक्ष्‍य को पार कर हम 50 लाख तक पहुंच सकते हैं तो 50 लाख के लक्ष्य से हम एक करोड़ रोजगार पाने में जरूर सफल होंगे और इस पर लगातार काम किया जा रहा है.

PM मोदी के घोषणा पर क्या बोले ? 

उन्‍होंने प्रधानमंत्री के GST को लेकर घोषणा पर कहा कि जब पीएम मोदी ने भारत की बागडोर संभाली थी, उस समय हमारी अर्थव्‍यवस्‍था 11वें नंबर पर थी. उनके अथक प्रयास और नेतृत्‍व में आज चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था है और जल्द ही यह तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था हो जाएगी. बिहार को बजट में प्रधानमंत्री ने काफी कुछ दिया है और जिससे प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है. पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं तो करोड़ों की सौगात देकर जाते हैं.

Also read: लालू यादव के आरा पहुंचने पर BJP ने कह दी ये बड़ी बात, प्रवक्ता बोले- जमानत पर बाहर हैं, सुप्रीम कोर्ट संज्ञान ले

महागठबंधन के यात्रा पर क्या बोले ? 

अशोक चौधरी ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को लेकर कहा कि उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा है. इस मुद्दे में कोई दम नहीं है. चुनाव आयोग कह रहा है कि गलत वोटर जुड़े नहीं और जायज वोटर कटे नहीं. इसके बाद बहस करने के लिए कुछ भी नहीं है. राहुल गांधी लोगों के बीच में भ्रम फैला रहे हैं.