Bihar Elections 2025: दूसरी बार टला NDA के कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान, आखिर कहां फंसा है पेच

Bihar Election 2025: बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा, कल शाम तक एनडीए के पांचों दल उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. इसके बाद 15 से 18 अक्टूबर (चार दिनों) तक पूरे बिहार में एनडीए के प्रत्याशी नामांकन करेंगे.

By Prashant Tiwari | October 13, 2025 6:32 PM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जब NDA ने सीटों के बंटवारे का एलान किया. इस दौरान बताया गया कि सोमवार को प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी जाएगी. लेकिन सोमवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि आज उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं होगा. इसे 14 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया गया है. 

15 से 17 अक्टूबर तक NDA के उम्मीदवार करेंगे नामांकन

बीजेपी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिलीप जायसवाल ने कहा,  कल शाम तक एनडीए के पांचों दल उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे. इसके बाद 15 से 18 अक्टूबर (चार दिनों) तक पूरे बिहार में एनडीए के प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इस दौरान एनडीए शासित राज्यों के सीएम, भारत सरकार के मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री समेत एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले एनडीए के सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. 

कहां फंसा है पेच? 

जानकारी के मुताबिक NDA में सीटों के बंटवारे के बाद कई ऐसी सीटें हैं. जहां समीकरण पूरी तरह से बदल गए हैं और पार्टियों को अपने प्रत्याशियों के चयन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सभी पार्टियों ने तय किया है कि NDA सोमवार की जगह मंगलवार को अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान करेगी. 

राजनीति के कई दिग्गज बीजेपी में हुए शामिल 

वहीं, सोमवार को बिहार की राजनीति के कई दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हुए. इनमें कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ, मोहनियां से राजद विधायक संगीता कुमारी और भाजपा के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू पार्टी में शामिल हुए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तीन दिन के बिहार दौरे पर आ रहे शाह

इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने के दौरान जायसवाल ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह 16 अक्टूबर को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह तीन दिनों तक पूरे राज्य के दौरे पर रहेंगे और 16 से 18 अक्टूबर तक कई मीटिंग में शामिल होंगे और चुनाव को लेकर बनाई गई पार्टी की रणनीति को धार देंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, 16 तारीख को करेंगे नामांकन