Anant Singh: मोकामा पर 30 सालों से अनंत सिंह का राज, पत्नी भी रह चुकी हैं विधायक, क्या करते हैं जुड़वा बेटे?
Anant Singh Family: दुलारचंद हत्याकांड मामले में शनिवार को अनंत सिंह की गिरफ्तारी हुई. इस मामले को लेकर मोकामा की सियासत में हलचल मच गई है. मोकामा पर अनंत सिंह का 30 सालों से दबदबा रहा है. उनकी पत्नी नीलम देवी भी विधायक रह चुकी हैं. अनंत सिंह के जुड़वा बेटे हैं. संभावना जताई जा रही है कि वे ही अनंत सिंह की विरासत संभाल सकते हैं.
Anant Singh: करीब 30 सालों से अनंत सिंह का दबदबा मोकामा पर है. फिलहाल बाहुबली अनंत सिंह को दुलारचंद हत्याकांड मामले में शनिवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद आज बिहार की सियासत में अनंत सिंह की ही चर्चा हो रही. एक समय ऐसा भी आया जब अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने कमान संभाली. हालांकि, अब अनंत सिंह के जेल जाने के बाद संभावना है कि उनके जुड़वा बच्चे विरासत संभाल सकते हैं.
चार भाइयों में सबसे छोटे अनंत सिंह
मोकामा में पिछले 30 सालों से अनंत सिंह का ही राज है. इसकी शुरुआत अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह ने की थी. अनंत सिंह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. उनके राजनीतिक के साथ आपराधिक इतिहास की भी खूब चर्चा होती है. अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह ‘बड़े सरकार’ के नाम से लोगों के बीच काफी फेमस थे. कहा जाता है कि दिलीप सिंह ने ही इस परिवार के लिए राजनीति का रास्ता खोल दिया.
1985 में पहली बार लड़े दिलीप सिंह
जानकारी के मुताबिक, दिलीप सिंह ने साल 1985, 1990 और 1995 में चुनाव लड़ा और मोकामा सीट से जीते. इसके बाद 2000 के विधानसभा चुनाव में उनकी टक्कर सूरजभान सिंह से हुई, जो कि बाहुबली छवि वाले माने जाते हैं. इसी साल चुनाव में दिलीप सिंह को हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद 2005 के विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह खुद ही कूद पड़े और लोगों ने उन्हें पूरा समर्थन दिया. जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें जीत मिली.
2005 से 2020 तक मिल रही जीत
2005 से लेकर 2020 तक लगातार मोकामा सीट पर अनंत सिंह का ही कब्जा रहा. इस दौरान एक समय वह भी आया जब अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी चुनावी मैदान में उतरीं. दरअसल, 2022 में एक आपराधिक मामले में आरोपी ठहराए जाने के कारण अनंत सिंह की विधायकी चली गई थी. जिसके बाद उनकी पत्नी ने ही बागडोर संभाली थी. 2022 में मोकामा सीट पर उपचुनाव हुए, जिसमें अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी जीत गई. इस दौरान नीलम देवी ने राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था और अब तक विधायक हैं.
क्या करते हैं जुड़वा बेटे?
अनंत सिंह के जुड़वा बेटे हैं. जिनका नाम अंकित सिंह और अभिषेक सिंह है. फिलहाल, दोनों पॉलिटिकल साइंस से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं और वे दिल्ली में रहते हैं. अनंत सिंह ने जेल से निकलने के बाद खुद ही चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. लेकिन, दुलारचंद हत्याकांड में जेल में जाने के बाद चर्चा है कि उनकी विरासत को दोनों बेटे आगे बढ़ा सकते हैं. फिलहाल, अनंत सिंह को लेकर क्या फैसला होता है, इसका इंतजार हो रहा.
