रिजल्ट से पहले JDU ऑफिस के आगे लगा पोस्टर, नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा- टाइगर अभी जिंदा है
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर हैं. एग्जिट पोल के नतीजों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है, जिससे नीतीश कुमार समर्थकों में उत्साह है. अब असली फैसला मतगणना तय करेगी.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान मंगलवार को संपन्न हो गया है और अब सभी की निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. मतगणना से पहले जारी विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने की संभावना जताई गई है.
जदयू कार्यकर्ताओं में जोश
एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त को लेकर गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अधिकतर एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि जदयू एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर सकती है. इस संभावना से जदयू खेमे में खास जोश का माहौल है.
इसी बीच पटना स्थित जदयू ऑफिस के बाहर समर्थकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन में कई पोस्टर लगाए हैं. एक पोस्टर पर नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर के साथ लिखा गया है- ‘टाइगर अभी जिंदा है.’ यह पोस्टर पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा ने लगवाया है. इसमें नीतीश कुमार को “दलित, महादलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा, सवर्ण और अल्पसंख्यकों के संरक्षक” के रूप में बताया गया है.
पीएम मोदी और नीतीश कुमार का भी पोस्टर लगा
एक दूसरे पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीरें हैं, जिसमें लिखा गया है- “हम सबकी है एनडीए सरकार, तभी विकास की पटरी पर दौड़ रहा बिहार.” यह पोस्टर राज्य में हुए विकास के कामों पर लगाया गया है.
मंगलवार को हुए दूसरे चरण के मतदान में 122 सीटों पर वोट डाले गए, जबकि पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान हुआ था. मतगणना की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और 14 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
एग्जिट पोल में NDA को बढ़त
एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है, लेकिन अंतिम निर्णय मतगणना के बाद ही स्पष्ट होगा. बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों में से सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 122 सीटों की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें: इन तीन इलाकों के चुनावी नतीजे तय करेंगे NDA का भविष्य, पिछली बार महागठबंधन ने जमाया था कब्जा
