RJD के बाद अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लोगों ने घेरा, लगाए “राजेश राम मुर्दाबाद” के नारे
बिहार: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और कुटुंबा विधायक राजेश राम शनिवार को देव प्रखंड के दुलारे में आंबेडकर छात्रावास का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ युवक उनके आते ही विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. विधायक मंच से लोगों से शांत होने की अपील करते रहे लेकिन युवक नहीं माने.
बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का दिन नजदीक आ रहा है. मौजूदा विधायकों का विरोध तेज होता जा रहा है. पिछले दो दिनों के दौरान सूबे के अलग-अलग जिलों से विधायकों के सामने ही उनका विरोध करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शुक्रवार को जहां दो राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों का वीडियो सामने आया है. वहीं, अब बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और कुटुंबा के विधायक राजेश राम के विरोध का वीडियो सामने आया है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक अपने क्षेत्र में एक शिलान्यास के कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा.
युवकों ने लगाए राजेश राम मुर्दाबाद के नारे
बताया जा रहा है कि कुटुंबा विधायक राजेश राम शनिवार को देव प्रखंड के दुलारे में आंबेडकर छात्रावास का शिलान्यास करने पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ युवक उनके आते ही विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे. युवक विधायक के सामने ही राजेश राम मुर्दाबाद, राजेश राम होश में आओ, राजेश राम गो बैक का नारा लगाने लगे. विधायक के खिलाफ नारेबाजी होता देख उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अपने घेरे में ले लिया. विधायक युवकों से शांत होने की अपील करते रहे लेकिन युवक नहीं माने. विरोध बढ़ता देख कांग्रेस अध्यक्ष वहां से निकल गए.
हमारी लड़ाई वोट चोरों के खिलाफ: राजेश राम
हालांकि, विरोध के बावजूद राजेश राम ने विद्यालय भवन का शिलान्यास किया और कार्यक्रम को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले युवाओं की नाराजगी दूर की जा सकती है और वे उनके छोटे भाई की तरह हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि हमारी लड़ाई वोट चोरों के खिलाफ है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और महागठबंधन के नेता मिलकर इसे सफल बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कुटुंबा सीट को लेकर महागठबंधन में तकरार
बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले बताते हैं कि कुटुंबा सीट को लेकर महागठबंधन में तकरार चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष की सीट पर राजद की ओर से अपना उम्मीदवार देने की बात कही जा रही है. यहां से राजद के सुरेश पासवान चुनाव लड़ने की तयारी में हैं. कांग्रेस इस सीट पर राजेश राम का नाम फाइनल कर चुकी है. वे दो बार से कुटुंबा के विधायक हैं. वहीं, राजद किसी भी हाल में इस सीट को नहीं छोड़ना चाहती है, पार्टी ने पिछले दिनों यहां कार्यकर्ता सम्मेलन किया था. कांग्रेस के समर्थक भी दबी जुबान इस बात को कह रहे हैं कि राजेश राम का विरोध यहां के राजद नेताओं के सह पर राजद के कार्यकर्ताओं ने किया.
इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव 2025: विधानसभा चुनाव के लिए EC ने नियुक्त किए सेंट्रल आब्जर्वर, 470 अफसर रखेंगे पार्टियों पर नजर
