Bihar Politics: कांग्रेस पर प्रधानमंत्री की माता के अपमान का आरोप, आमने-सामने हुए अखिलेश प्रसाद और चिराग पासवान 

Bihar Political News: बिहार की राजनीति में तनाव बढ़ा जब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पर पीएम मोदी की दिवंगत माता का अपमान करने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने आरोप खारिज करते हुए कहा कि राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन माता का अपमान अस्वीकार्य है। उन्होंने जनता से अफवाहों से बचने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर विश्वास रखने की अपील की. 

By Nishant Kumar | September 12, 2025 9:10 PM

Bihar Congress AI Video: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सियासी तनाव बढ़ गया है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस पार्टी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के अपमान का आरोप लगाने के बाद कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया गया है और इस तरह की हरकतें बिल्कुल निंदनीय हैं.

अखिलेश प्रसाद सिंह ने क्या कहा ? 

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री हों या किसी अन्य नागरिक की माता, सभी का सम्मान किया जाना चाहिए. राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन माता के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. इस प्रकार के मुद्दों को उछालना पूरी तरह से अनुचित है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस घटना का जिक्र किया जा रहा है, उस समय कांग्रेस का कोई सदस्य मौजूद नहीं था.

जनता समझदार है: अखिलेश प्रसाद सिंह 

उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी ने भी इस प्रकार का घृणित कृत्य किया है, तो उसे कानून के अनुसार सजा मिलनी चाहिए. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार की जनता पर भरोसा जताते हुए कहा कि राज्य की जनता समझदार है और समय आने पर उचित जवाब अवश्य दिया जाएगा.

जारी है आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला 

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यह विवाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और भी सियासी गरमाहट पैदा कर सकता है. कांग्रेस और एनडीए के बीच पहले भी कई बार व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चलता रहा है. इस बार भी मामले को लेकर सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में तीखी बहस देखने को मिल रही है.

Also read: महागठबंधन में सीट शेयरिंग का पेंच फंसा, NDA ने मोतिहारी प्रत्याशी का नाम घोषित किया

अखिलेश प्रसाद सिंह ने की जनता से अपील 

अखिलेश प्रसाद सिंह ने जनता से अपील की कि इस प्रकार की अफवाहों और गलतफहमियों से प्रभावित न हों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सम्मान करते हुए तथ्य पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेद होते रहेंगे, लेकिन व्यक्तिगत और पारिवारिक सम्मान की हानि नहीं होनी चाहिए. इस बयान के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज होने की संभावना है और आगामी दिनों में दोनों पक्षों के नेता अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं.