Xiaomi लायी सर्दियों के लिए खास पावर बैंक, फोन चार्ज करने के साथ हाथों को भी रखेगा गर्म

Xiaomi Hand Warmer Power Bank: Xiaomi ने सर्दियों के लिए खास तौर से ZMI Hand Warmer Power बैंक पेश किया है. इसमें पावर बैंक में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. मजे की बात यह है कि ये फोन को चार्ज करने के साथ आपके हाथ को भी गर्म रखेगा. कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक एक घंटे से कम समय में iPhone 12 को फुल चार्ज कर सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2020 10:48 AM

Xiaomi Hand Warmer Power Bank: Xiaomi ने सर्दियों के लिए खास तौर से ZMI Hand Warmer Power बैंक पेश किया है. इसमें पावर बैंक में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. मजे की बात यह है कि ये फोन को चार्ज करने के साथ आपके हाथ को भी गर्म रखेगा. कंपनी का दावा है कि यह पावर बैंक एक घंटे से कम समय में iPhone 12 को फुल चार्ज कर सकता है.

चीन की ऐपल कही जाने वाली शाओमी कंपनी किफायती मोबाइल फोन्स बनाने के साथ ही लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स भी बाजार में पेश करती रहती है. शाओमी ने जूतों से लेकर बैग और टी-शर्ट से लेकर रोबोटिक मॉप (पोछा लगानेवाली मशीन) तक बाजार में पेश किये हैं और अब कंपनी ने एक ऐसा पावर बैंक लॉन्च किया है जिससे सर्दी में आप अपने हाथ भी गर्म कर सकते हैं. शाओमी के इस नये पावर बैंक का नाम ZMI Hand Warmer Power Bank रखा गया है. नाम से ही पता चल जाता है कि यह पावरबैंक हाथ सेंकने के भी काम आनेवाला है.

फीचर्स की बात करें, तो इस पावर बैंक में 5000mAh की बैटरी लगी है, जिसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह ऐपल के 5 वॉट वाले चार्जर के मुकाबले iPhone 12 को तेजी से चार्ज करेगा. इस पावर बैंक को PTC टाइप टेंपरेचर हीटिंग टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है, जो हाथ सेंकने के लिए पावर बैंक के बाहरी हिस्से को 52 डिग्री सेल्सियस तक गर्म कर देती है. इसके जरिये आप करीब दो घंटे तक हाथ सेंक सकते हैं.

Also Read: Xiaomi ने लॉन्च किया 108MP कैमरा वाला सस्ता स्मार्टफोन Redmi Note 9 5G

कंपनी ने दावा किया है कि यह पावर बैंक 54 मिनट में आईफोन 12 को फुल चार्ज कर सकता है. इसके साथ ही, इस पावरबैंक से आप ब्लूटूथ हेडफोन, स्मार्ट बैंड और स्मार्टवॉच को भी चार्ज कर सकेंगे. इसमें एक LED टॉर्च भी मौजूद है.

ZMI Hand Warmer Power Bank की कीमत CNY 89 यानी लगभग 1,000 रुपये है. फिलहाल ये सिर्फ चीन में मिलेगा. इन अनोखे पावरबैंक को शाओमी कंपनी भार में कब लॉन्च करेगी, इसकी जानकारी आनी अभी बाकी है.

Also Read: Xiaomi ने पेश किया Mi Smart Upgrade प्रोग्राम, फेस्टिव सेल में बेच डाले 50 लाख से ज्यादा फोन

Next Article

Exit mobile version