आधा भारत नहीं जानता गाड़ियों के पीछे क्यों भागते हैं कुत्ते, जान जाएगा तो रेस नहीं लगाएगा

Why Dogs Chase: क्या आपने कभी सोचा है कि कुत्ते रात में कार-बाइक के पीछे क्यों दौड़ते हैं? शिकार का जुनून, इलाके की बादशाहत और बोरियत, जानिए चौंकाने वाली सच्चाई!

By Rajeev Kumar | December 10, 2025 6:10 PM

Why Dogs Chase: रात के सन्नाटे में अचानक भौंकते-दौड़ते कुत्ते आपकी गाड़ी के पीछे लग जाएं तो डर लगता है ना? हर गली-मोहल्ले में यही ड्रामा चलता है. लोग सोचते हैं- पागल हो गए हैं क्या? मगर विज्ञान कुछ और ही कहानी सुना रहा है. दरअसल, कुत्तों का सड़क पर गाड़ियों के पीछे भागना एक सामान्य व्यवहार है, जो उनके प्राकृतिक इंस्टिंक्ट्स से जुड़ा हुआ है. यह दिन में भी होता है, लेकिन रात में ज्यादा नजर आता है क्योंकि तब ट्रैफिक कम होता है, कुत्ते ज्यादा सक्रिय रहते हैं, और उनकी इंद्रियां (जैसे सुनने और देखने की क्षमता) ज्यादा तेज हो जाती हैं. अब बात करें वैज्ञानिक कारण की, तो यह मुख्य रूप से उनके विकासवादी इतिहास से जुड़ा है:

खून में दौड़ता जंगली शिकार का जुनून (Why Dogs Chase)

भेड़िए के खानदान का लड़का है जनाब! हेडलाइट की चमक देखी नहीं कि लगता है कोई हिरण भाग रहा है. इंजन गरजा नहीं कि दिल में आग लग जाती है- पकड़ लो आज तो! रात में ये जंगली आग और भड़कतीहै.

Why Dogs Chase: ये मेरी गली, मेरी सड़क, कोई नहीं गुजरेगा!

टायर पर पेशाब करके अपना नाम-पता लिख देता है.गाड़ी चली तो उसकी खुशबू उड़ने लगी- बस फिर क्या, कुत्ता गुस्से में लाल! सोचता है- मेरा इलाका लूट रहा है कोई! और पीछे पड़ जाता है.

रात का अकेलापन और चलो रेस लगाएं यार वाला मूड (Why Dogs Chase – Reason)

दिन भर सोया, रात में फुल एनर्जी. बोर हो रहा है तो गाड़ी दिखी नहीं कि दिमाग में बल्ब जल उठा- आज तो मस्ती करेंगे! खासकर भेड़ पालने वाली नस्लों को तो बड़ा मजा आता है कार हांकने में.

Reason for Why Dogs Chase: स्पीड का चक्कर, दिमाग हैंग और अरे रुक जा भाई वाला सीन

गाड़ी धीरे है तो सोचता है आसान शिकार, जैसे ही आपने एक्सीलेटर मारा, कुत्ते का दिमाग क्रैश! अब तो पीछे लगेगा ही लगेगा. कभी डर, कभी घबराहट, कभी ट्रेनिंग ना मिली, इसलिए बस दौड़ता रहता है.

तो अगली बार गुस्सा मत करना भाई…

ये कोई दुश्मनी नहीं, बस पुरानी फितरत है. हॉर्न बजाने या तेज भागने से और उकसताहै. बस धीरे निकल जाओ, दो मिनट में थक के बैठ जाएगा. मुस्कुराओ और चलते बनो!

ठंड में भी नई जैसी चलेगी आपकी कार, बस फॉलो कर लें ये विंटर केयर टिप्स

India’s Slowest Train: क्या आपको पता है भारत की सबसे धीमी ट्रेन का नाम? सिर्फ 9 km तय करने में लग जाते हैं 1 घंटे

महंगे डिटेलिंग पर नहीं करना होगा पैसा खर्च, बस अपना लें ये तरीके और घर पर ही चमक जाएगा कार का केबिन

सर्विस सेंटर में नहीं खर्च करने होंगे पैसे, घर पर ही इन सस्ते तरीकों से ठीक करें कार के स्क्रैच और डेंट