Auto Rickshaws में सिर्फ 3 ही टायर क्यों होते हैं? अच्छे-अच्छों को नहीं पता इसके पीछे की वजह
Why Auto Rickshaws Have Only 3 Wheels: आपने ऑटो रिक्शा देख या उसमें बैठा तो जरूर होगा. आपने कभी न कभी नोटिस जरूर किया होगा कि ऑटो रिक्शा में 4 नहीं बल्कि सिर्फ 3 ही टायर होते हैं. क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? आइए आपको बताते हैं.
Why Auto Rickshaws Have Only 3 Wheels: आप जब सड़क पर निकलेंगे तो आपको कई सारी गाड़ियां देखने को मिलती हैं. उन्हीं में से आपको तीन पहियों वाले ऑटो रिक्शा भी दिखाई देते होंगे. अक्सर छोटे दूरी तय करने के लिए हम इन्हीं ऑटो रिक्शों का सहारा लेते हैं. छोटा और तेज होने की वजह से लोग आराम से इसमें बैठकर अपनी मंजिल तक पहुंच जाते हैं. लेकिन इससे जुड़ी एक दिलचस्प बात है. आपने ध्यान दिया होगा कि ऑटो रिक्शा में चार नहीं, बल्कि सिर्फ तीन ही टायर होते हैं. कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है? अगर आपको भी नहीं पता तो आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं.
कम लागत और आसान पहुंच
ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaws) में तीन पहिए होने का एक बड़ा कारण कीमत है. अगर इसमें चौथा पहिया जोड़ दिया जाए तो गाड़ी भारी और महंगी बन जाएगी. तीन पहियों वाले रखने से निर्माता इसे सस्ते दाम में बना सकते हैं, जिससे ड्राइवर्स के लिए इसे खरीदना आसान हो जाता है. ये खासकर भारत जैसे देशों में बहुत जरूरी है, जहां बहुत लोग अपनी रोजी-रोटी के लिए छोटी गाड़ियों पर निर्भर होते हैं.
तेज मोड़ और आसान नेविगेशन
ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaws) को चलाना भी आसान होता है. सामने वाला सिंगल पहिया गाड़ी को तेजी से मोड़ने और तंग गलियों में जाने में मदद करता है. भीड़भाड़ वाली सड़कों पर ये एक बड़ा फायदा है. ड्राइवर ट्रैफिक जाम और छोटी सड़कों में आसानी से गाड़ी चला सकते हैं, इसलिए ऑटो रिक्शा शहर में सफर करने के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं.
ईंधन की बचत
तीन पहिए होने का एक और बड़ा कारण है ईंधन की बचत. ऑटो रिक्शा हल्के होते हैं और इनके तीन पहिये होने की वजह से वजन भी कम होता है. कम वजन का मतलब है कि इंजन कम ईंधन खर्च करता है. यह उन ड्राइवरों के लिए किफायती है जो पूरे दिन ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaws) चलाते हैं. इसके मुकाबले, चार पहियों वाले वाहन को उतनी ही दूरी तय करने के लिए ज्यादा ईंधन की जरूरत पड़ती है.
सिंपल मेंटेनेंस
तीन पहियों वाले रिक्शा की मेंटेनेंस आसान होती है. कम पहिए मतलब कम टायर बदलने पड़ते हैं और सस्पेंशन सिस्टम पर भी कम दबाव पड़ता है. इससे ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaws) सस्ता और मेंटेन करने में आसान बनता है, जो छोटे बिजनेस वालों और अकेले ड्राइवरों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि वे ज्यादा मेंटेनेंस खर्च नहीं झेल सकते.
स्थिरता और सुरक्षा
कुछ लोग सोचते हैं कि क्या तीन पहिए वाले ऑटो रिक्शा अस्थिर होते हैं. सच है कि तीन पहिए वाली गाड़ियां कारों की तुलना में कम स्थिर होती हैं, लेकिन इनके डिजाइन में इसका ध्यान रखा गया है. वजन सही तरीके से बांटा जाता है और शहर की सड़कों पर सेफ्टी के लिए स्पीड लिमिट होती है. कम दूरी की यात्रा और धीमी रफ्तार के लिए तीन पहिए पूरी तरह से पर्याप्त माने जाते हैं.
यह भी पढ़ें: 2-Wheeler चोरी क्यों होते हैं? अपनी गाड़ी चोरों से बचाने के 9 जबरदस्त तरीके
यह भी पढ़ें: सर्विस सेंटर में नहीं खर्च करने होंगे पैसे, घर पर ही इन सस्ते तरीकों से ठीक करें कार के स्क्रैच और डेंट
