TikTok पर वीडियाे के जरिये CoronaVirus के बारे में जानकारी फैला रहा WHO

कोरोनावायरस (Coronavirus) पर भरोसेमंद जानकारी मुहैया कराने के इरादे से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ, WHO) ने वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस टिकटॉक (TikTok) जॉइन किया है.

By Rajeev Kumar | March 3, 2020 1:24 PM

कोरोनावायरस (Coronavirus) पर भरोसेमंद जानकारी मुहैया कराने के इरादे से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ, WHO) ने वीडियो शेयरिंग सोशल नेटवर्किंग सर्विस टिकटॉक (TikTok) जॉइन किया है. टिकटॉक से हाथ मिलाने के पीछे डब्लूएचओ की कोशिश है कि ऑनलाइन फैली गलतफहमियों को दूर करने के साथ-साथ उन्हें बढ़ने से भी रोका जाए.

इस ऐप के जरिये डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस के बारे में जागरूकता फैला रहा है. डब्ल्यूएचओ ने अपने अकाउंट पर दो वीडियो पोस्ट किये हैं. इन वीडियो के जरिये कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के तरीके बताये गए हैं. इसके अलावा कैसे मास्क पहनें, कैसे सावधानी बरतें सहित कई तौर तरीके और अन्य उपायों पर चर्चा की गई है.

संगठन ने इस बारे में दो वीडियो पोस्ट किये हैं. पहली क्लिप में इंफेक्शन प्रीवेंशन एंड कंट्रोल की टेक्निकल हेड बेनडेटा एलाग्रैंजी COVID-19 से खुद को सुरक्षित रखने के उपाय बता रही हैं. डब्लूएचओ ने वीडियो को इस कैप्शन के साथ शेयर किया है- हम आपको विश्वसनीय और समय से जन स्वास्थ्य जानकारी मुहैया कराने के लिए टिकटॉक से हाथ मिला रहे हैं. ये हमारा पहला पोस्ट – कोरोनावायरस से खुद को सुरक्षित कैसे रखें.

वहीं, दूसरे वीडियो में डब्लूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम के डॉ एप्रिल बेलर मास्क के प्रयोग से जुड़ी जानकारी और कैसे इस वायरस के बढ़ते खतरे से खुद को बचाना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.

कोरोनावायरस ने कई देशों को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसमें 80 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और 3000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

आपको बताते चलें कि वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक ने जनवरी में दुनिया भर में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की. यह ऐप मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप को पीछे छोड़ते हुए जनवरी 2020 में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बना था.

Next Article

Exit mobile version