WhatsApp पर आ गया नया फीचर, लंबे समय से यूजर्स को था इसका इंतजार

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप ने अपने iOS यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है. इसके इस्तेमाल से वॉयस मैसेज को पॉज या रिज्यूम किया जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2022 4:32 PM

WhatsApp Update: इंस्टैंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सऐप को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. व्हाट्सऐप के अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली मेटा कंपनी मैसेंजर प्लैटफॉर्म को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई कमाल के फीचर्स शामिल कर रही है.

पॉज और रिज्यूम बटन्स ऐड हुए

WhatsApp ने अपने iOS यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है. इसके इस्तेमाल से वॉयस मैसेज को पॉज या रिज्यूम किया जा सकता है. WhatsApp के iOS वर्जन 22.5.75 से iPhone यूजर्स वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय उसे अब रोक भी सकते हैं. पहले मौजूद स्टॉप बटन को हटा दिया गया है और उसकी जगह पॉज और रिज्यूम बटन्स को ऐड किया गया है.

एंड्रॉयड पर भी जल्द आयेगा फीचर

व्हाट्सऐप पर वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग को पॉज करने वाला यह फीचर सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में देखा गया था. हालांकि, यह फीचर अब तक WhatsApp यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं किया गया था. एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी यह फीचर जल्द ही रोलआउट कर दिया जाएगा.

Also Read: WhatsApp New Feature: बिना कोड के नहीं खुलेगा व्हाट्सऐप, आ रहा धाकड़ सिक्योरिटी अपडेट

Next Article

Exit mobile version