WhatsApp लेकर आ रहा नया फीचर, अब स्टेटस अपडेट पसंद न आने पर कर सकेंगे रिपोर्ट

व्हाट्सऐप आये दिन यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नये फीचर्स लेकर आती रहती है. इन फीचर्स की वजह से प्लैटफॉर्म पर नयी संभावनाएं भी मिल जाती है. WhatsApp जल्द ही प्लैटफॉर्म पर एक नये फीचर को जोड़ने की तैयारी में है. इस फीचर की मदद से यूजर्स किसी भी स्टेटस अपडेट को रिपोर्ट कर सकेंगे.

By Vyshnav Chandran | December 25, 2022 12:15 PM

WhatsApp New Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप आये दिन प्लैटफॉर्म पर कई तरह के नये फीचर्स लेकर आता रहता है. इन फीचर्स की वजह से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होता जाता है और इनकी वजह से प्लैटफॉर्म पर नयी संभावनाएं भी मिल जाती है. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चलता है कि WhatsApp इस समय अपने एक नये फीचर पर काम कर रहा है. यह फीचर उस समय काम में आएगा जब आपको किसी भी कॉन्टैक्ट का स्टेटस अपडेट पसंद नहीं आ रहा होगा. इस फीचर की मदद से आप ऐसे किसी भी स्टेटस अपडेट को रिपोर्ट कर सकेंगे.

WhatsApp Report Status कैसे करता है काम

कई बार ऐसा होता है कि WhatsApp पर हमारे किसी जान पहचान द्वारा स्टेटस अपडेट शेयर किया जाता है. यह स्टेटस अपडेट वीडियो, ऑडियो या फिर फोटो के फॉर्मेट में हो सकते हैं. जब यह स्टेटस शेयर किये जाते हैं तो कई बार ऐसा भी होता है की यह हमें पसंद नहीं आते क्योंकि इसमें कुछ ऐसा शेयर किया गया हो जो कि अश्लील हो या फिर हमारे भावनाओं को ठेस पहुंचाता हो. ऐसे किसी भी केस में WhatsApp अपने यूजर्स को आजादी देगा उस स्टेटस अपडेट को रिपोर्ट करने का. रिपोर्ट्स की अगर माने तो WhatsApp इस समय अपने स्टेटस मेन्यू में एक नया ऑप्शन जोड़ने की तैयारी कर रहा है. इस ऑप्शन के आ जाने के बाद आप केवल कॉन्टेक्ट्स को ही नहीं बल्कि उनके द्वारा डाले गए स्टेटस को भी आसानी से रिपोर्ट कर सकेंगे.

डेस्कटॉप वर्जन पर किया जा रहा टेस्ट

WaBeta के बारे में हम सभी जानते हैं. यह WhatsApp पर आने वाले नये फीचर्स को लगातार ट्रैक करता रहता है. WaBeta के रिपोर्ट की अगर माने तो इस समय कंपनी अपने स्टेटस रिपोर्ट करने वाले फीचर पर काम कर रही है. WhatsApp का यह नया फीचर उस समय काम में आएगा जब आप किसी भी कॉन्टैक्ट के अश्लील, भड़काऊ या फिर भावनाओं की ठेस पहुंचने वाले स्टेटस को रिपोर्ट करना चाहेंगे. जानकारी के लिए बता दें WhatsApp अभी इस फीचर को डेस्कटॉप वर्जन के लिए टेस्ट कर रहा है. उम्मीद की जा रही है कि एक बार यह फीचर डेस्कटॉप पर जाए तो उसके कुछ ही समय के अंदर इसे स्मार्टफोन्स के लिए भी मुहैय्या करा दिया जा सकता है.

Also Read: WhatsApp लेकर आया कमाल का फीचर, अब गलती से डिलीट हुए मैसेजेस को तुरंत कर सकेंगे रिकवर
WhatsApp पर मिलने लगा एक्सीडेंटल डिलीट फीचर

कुछ ही दिनों पहले एक खबर आयी थी जिसमें बताया गया था कि WhatsApp जल्द ही अपने प्लैटफॉर्म पर एक्सीडेंटल डिलीट फीचर को जोड़ने वाला है. इस फीचर की मदद से अगर आप गलती से किसी मैसेज को डिलीट कर देते हैं तो उसे वापस रिस्टोर कर सकेंगे. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को 5 सेकंड का समय दिया जाएगा. बता दें कंपनी ने इस फीचर को दोनों ही Android और iOs प्लैटफॉर्म के लिए रोल आउट कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version