Vivo Y21 स्मार्टफोन 20 अगस्त को हो सकता है लॉन्च, …जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y21, New Smartphone, 20 august : चीनी कंपनी Vivo (वीवो) जल्द ही बाजार में अपनी नयी मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. सोशल मीडिया पर चल रही सूचना के मुताबिक वीवो कंपनी 20 अगस्त को अपना नया फोन Vivo Y21 लॉन्च करनेवाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 10:06 PM

चीनी कंपनी Vivo (वीवो) जल्द ही बाजार में अपनी नयी मिड रेंज सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. सोशल मीडिया पर चल रही सूचना के मुताबिक वीवो कंपनी 20 अगस्त को अपना नया फोन Vivo Y21 लॉन्च करनेवाली हैं.

बताया जाता है कि Vivo Y21 दो वैरिएंट में बाजार में उतारा जायेगा. चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 13,990 रुपये हो सकती है. जबकि, चार जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 15490 रुपये हो सकती है.

वीवी वाई21 में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है. इस बैटरी सेग्मेंट वाले फोन में वीवो का यह फोन सबसे स्लिम होगा. यह करीब आठ एमएम पतला है. 91मोबाइल्स ने भी वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को लेकर फीचर्स की जानकारी दी थी.

वीवो वाई 21 में 6.51 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले देने की बात कही गयी है. इसमें मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर है. वीवो वाई 21 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. जबकि, सेल्फी के लिए आठ मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

फोन की बैटरी 18वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वीवो वाई 21 की अन्य खूबियों में फिंगरप्रिंट सेंसर, 4जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्ज शामिल हैं. फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version