Viral Video: बंदे ने सूटकेस को बना डाली मिनी कार, अंदर फिट कर दिया स्टीयरिंग, ब्रेक और 60CC इंजन

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सूटकेस को ही मिनी कार में बदल दिया है. हैरानी की बात ये है कि इस छोटी-सी सूटकेस कार में उन्होंने स्टीयरिंग, ब्रेक, क्लच, एक्सीलेरेटर और 60CC का इंजन तक फिट कर दिया है. आइए देखते हैं ये यूनिक वीडियो.

By Ankit Anand | November 30, 2025 1:16 PM

Viral Video: एक शख्स की गेराज में कुछ ऐसा है जो Audi, Mercedes और BMW जैसी गाड़ियों को भी पीछे छोड़ देता है. इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में एक कार प्रेमी का कमाल दिखाया गया है, जो रोजमर्रा की चीजों से अनोखी गाड़ियां बना देते हैं. यहां तक कि उन्होनें सूटकेस को भी नहीं छोड़ा है. उनकी यही क्रिएटिविटी जुगाड़ देखकर लोग हैरान हो गए हैं. आइए आपको भी दिखते है वीडियो को…

सूटकेस को बना दिया चार पहिया गाड़ी

वीडियो की शुरुआत में वह बड़े मजे से अपनी सूटकेस कार दिखाते हैं. यह देखकर वीडियो बनाने वाला व्यक्ति दंग रह जाता है और पूछता है- सूटकेस कार? इसके बाद वह बताते हैं कि यह कार उन्होंने कैसे बनाई. वह सूटकेस का ऊपरी हिस्सा खोलते हैं, सीट बाहर निकालकर उस पर बैठते हैं. फिर वे स्टीयरिंग, ब्रेक, क्लच और एक्सीलेरेटर दिखाते हैं और बताते हैं कि इस छोटी कार में 60 CC का इंजन लगा है. उन्होंने यह भी बताया कि इसमें छोटी-छोटी पहिए हैं, बिल्कुल साइकिल की तरह.

क्रिएटिविटी की देनी पड़ेगी दाद

वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है उस कार प्रेमी की क्रिएटिविटी और नजर आती है. उन्होनें एक शिवलिंग के आकार वाली भी कार बनाई है. उन्होंने बताया कि ये कार उन्होंने खास तौर पर शिवरात्रि के लिए बनाई है. इसमें एक व्यक्ति आराम से बैठ सकता है. उन्होंने कार का एंट्रेंस दिखाया और बताया कि शिवलिंग के गर्दन वाले हिस्से में लगा ग्लास पारदर्शी है, ताकि अंदर बैठकर ड्राइव करते समय सड़क साफ दिखाई दे. इसी तरह उन्होनें एक डबल-सीटर स्कूटर, एक छोटा वन-सीटर वोल्क्सवैगन वैन, दो-सीटर ड्यून बग्गी और मारुति 800 इंजन वाला चार-सीटर छोटा जीप मॉडल भी तैयार किया है.

Viral Video: देखें वीडियो

यह भी देखें: Viral Video: शख्स ने अपनी लाल Alto पर लगा दी CCTV कैमरा और माइक, पीछे देखने का तरीका देखकर हैरान हुए लोग