Viral Video: इस देश में बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ रही टैक्सी, खुद मुड़ती है और खुद रुकती है, देखें वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ब्लॉगर रफीज अहमद बिना ड्राइवर वाली रोबोटैक्सी में सफर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दीखता है कि स्टीयरिंग अपने आप घूम रहा है और गाड़ी आराम से ट्रैफिक के बीच चल रही है. आइए आपको भी दिखाते हैं वीडियो.

By Ankit Anand | December 28, 2025 1:15 PM

Viral Video: पहले लोग रास्ता ढूंढने के लिए हाथ से बने नक्शों पर निर्भर रहते थे, फिर GPS आया और अब मैनुअल कारों से ऑटोमैटिक कारों तक सफर बदल चुका है. टेक्नोलॉजी ने लोगों के सफर करने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है. जो बात कभी साइंस फिक्शन जैसी लगती थी, वह अब हकीकत बनती नजर आ रही है, जहां टैक्सी खुद चल रही हैं. यूएई में तो यह भविष्य सड़कों पर उतर भी चुका है. आपको भी नहीं हुआ न यकीन? आइए इस वीडियो को देखते हैं.

बिना किसी ड्राइवर के चलती है ये टैक्सी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ब्लॉगर रफीज अहमद बिना ड्राइवर वाली रोबोटैक्सी में सफर करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टीयरिंग अपने आप घूम रहा है और गाड़ी आराम से ट्रैफिक के बीच चल रही है. वीडियो रिकॉर्ड करते हुए वह कहते हैं कि यह यूएई में चल रही एक ऑटोनॉमस रोबोटैक्सी है.

सफर के दौरान अहमद कैमरे को गाड़ी के अंदर घुमाते हुए दिखाता हैं, जहां स्टीयरिंग अपने आप घूमता नजर आता है, कार अपने-आप स्मूद तरीके से ब्रेक लगाती है और जब सड़क पार करता कोई पैदल यात्री सामने आता है तो गाड़ी खुद ही आराम से रुक जाती है.

WeRide और Uber की पार्टनरशिप

यह बिना ड्राइवर वाली टैक्सी सर्विस ऑटोनॉमस ड्राइविंग कंपनी WeRide और राइड-हेलिंग कंपनी Uber की साझेदारी का हिस्सा है. दोनों ने मिलकर अबू धाबी में पूरी तरह ड्राइवरलेस लेवल-4 रोबोटैक्सी सर्विस शुरू की है. लेवल-4 तकनीक में गाड़ियां तय इलाकों के अंदर बिना इंसानी मदद के खुद ही चलती हैं और ड्राइविंग से जुड़े सारे काम संभाल लेती हैं.

क्या-क्या दिखा टैक्सी के अंदर? 

वीडियो में रोबोटैक्सी को अनलॉक करने और सफर शुरू करने का तरीका भी बताया गया है. यात्री ऐप में जाकर ‘Unlock Vehicle’ ऑप्शन पर टैप करके गाड़ी को खोल सकते हैं. कार के अंदर बीच में लगा टैबलेट पूरे सफर को कंट्रोल करता है.

स्क्रीन पर एक बार टैप करते ही सफर शुरू हो जाती है. इसी टैबलेट पर रूट, सेफ्टी अलर्ट और राइड से जुड़ी सभी अपडेट्स रियल टाइम में दिखाई देते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टीयरिंग अपने आप घूमता है, गाड़ी मोड़ लेती है, रुकती है और ब्रेक लगाती है. रोबोटैक्सी ट्रैफिक, लोगों और सिग्नल को पहचानकर ठीक इंसान की तरह प्रतिक्रिया देती है.

Viral Video: देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Viral Video: नई दिल्ली की सड़कों पर दिखी 49 साल पुरानी विंटेज कार, इंजन की लोकेशन देख आप भी हो जाएंगे हैरान