VIDEO: दो चक्कों व रिवर्स गियर में ऑटो चलाने का वीडियो वायरल, किसी ने ‘सिरफिरा’, तो किसी ने बताया ‘अद्भुत’

Auto, Auto driver, Video viral : फिल्मों में गाड़ियों पर स्टंट करना सामान्य बात है. लेकिन, जब कोई मैदान या सड़कों पर स्टंट करने लगे तो सबके होश उड़ जाते हैं कि क्या पता कब, कैसा हादसा हो जाये. ऑटो रिक्शा का एक ऐसा ही स्टंट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2021 10:14 PM

फिल्मों में गाड़ियों पर स्टंट करना सामान्य बात है. लेकिन, जब कोई मैदान या सड़कों पर स्टंट करने लगे तो सबके होश उड़ जाते हैं कि क्या पता कब, कैसा हादसा हो जाये. ऑटो रिक्शा का एक ऐसा ही स्टंट का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

दिनेश जोशी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए कहा है कि ”यह सुनिश्चित नहीं है कि वह अपने ड्राइविंग कौशल, अपने रिक्शा की शक्ति या अपने टायर की ताकत का परीक्षण कर रहा है.”

सोशल मीडिया पर साझा किया गया यह वीडियो करीब दो मिनट 20 सेकेंड का है. इस वीडियो को 8.6 हजार से ज्यादा लोग अब तक देख चुके हैं. दिनेश जोशी ने आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका को भी यह वीडियो टैग किया है.

वीडियो में दिख रहा है कि ऑटो चालक पहले अपनी गाड़ी को दो चक्कों पर चला रहा है. इसके बाद ऑटो ड्राइवर भीड़ के बीच से रिवर्स गियर में ही तीव्र गति से ले जा रहा है. मैदान से निकलने के बाद वह सड़क पर भी रिवर्स में ही चला रहा है.

इसके बाद रिवर्स गियर में ही चलाते हुए ऑटो ड्राइवर वापस मैदान में आ जाता है. इस वीडियो क्लिप पर किसी ने ऑटो चालक को सिरफिरा करार दिया, तो किसी ने अद्भुत बताया है. सुजीत कुमार ने कहा है कि ”शायद एक सिरफिरा है, कलाकारी तो नहीं कह सकते. क्योंकि, ड्राइविंग से अन्य लोगों में उत्साह से ज्यादा खौफ है. खतरनाक ड्राइविंग के लिए इसका चालान होना चाहिए.”