6GB रैम, 3 इंच डिस्प्ले के साथ आया दुनिया का सबसे छोटा 4G स्मार्टफोन Unihertz Jelly 2

World Smallest Smartphone Price In India, World Smallest Smartphone, Jelly 2 Phone Price, Jelly 2 Phone, Jelly 2, Unihertz, Unihertz Jelly 2, Unihertz China, Unihertz Kickstarter, world smallest phone, world smallest 4g phone, world smallest 4g android 10 phone, world smallest, Android 10: दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन Jelly लाने के लिए मशहूर कंपनी Unihertz ने एक नया स्मार्टफोन Jelly 2 लॉन्च किया है. कंपनी का यह फोन भी अपने साइज के कारण चर्चा में है. इसे एंड्रॉयड 10 पर काम करने वाला दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन बताया जा रहा है. फोन में मात्र 3 इंच का डिस्प्ले है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2020 9:47 PM

Unihertz Jelly 2, World’s Smallest 4G Android 10 Smartphone: स्मार्टफोन को बढ़िया तब कहा जाता है, जब इसका आकार बड़ा और फीचर्स दमदार होते हैं. स्मार्टफोन बाजार में जहां स्क्रीन का आकार दिनोंदिन बड़ा होता जा रहा है, वहीं कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां छोटी स्क्रीन को तवज्जो दे रहे हैं.

दुनिया का सबसे छोटा 4जी स्मार्टफोन Jelly लाने के लिए मशहूर कंपनी Unihertz ने एक नया स्मार्टफोन Jelly 2 लॉन्च किया है. कंपनी का यह फोन भी अपने साइज के कारण चर्चा में है. इसे एंड्रॉयड 10 पर काम करने वाला दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन बताया जा रहा है. फोन में मात्र 3 इंच का डिस्प्ले है.

6gb रैम, 3 इंच डिस्प्ले के साथ आया दुनिया का सबसे छोटा 4g स्मार्टफोन unihertz jelly 2 3

Jelly का अपग्रेड मॉडल

यह कंपनी के पहले फोन Jelly का अपग्रेड मॉडल है. पहले मॉडल को साल 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसमें 2.45 इंच का डिस्प्ले था. हालांकि पुराने फोन में सामने आयी कमियों को दूर करते हुए कंपनी अब जेली 2 स्मार्टफोन लायी है.

Also Read: 4जी एलटीई, एंड्रॉयड नूगा के साथ लांच हुआ दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन

मुट्ठी में समा जाए

जेली 2 की खूबियों के बारे में बात करें, तो इस फोन को 480 x 384 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाली 3 इंच की डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है. इस फोन का साईज किसी क्रेडिट कार्ड जितना है, जिसे न सिर्फ पॉकेट में डाला जा सकता है बल्कि मुट्ठी में भी आसानी से बंद किया जा सकता है. यह फोन एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है.

छोटे फोन की बड़ी पावर

Jelly 2 फोन देखने में जितना छोटा है, इसकी पावर उतनी ही बड़ी है. कंपनी की ओर से इस फोन को 6 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है. 6 जीबी रैम के साथ यह फोन मीडियाटेक के हीलियो पी60 चिपसेट पर रन करता है. यूनिहर्ट्ज ने जेली 2 को 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है.

6gb रैम, 3 इंच डिस्प्ले के साथ आया दुनिया का सबसे छोटा 4g स्मार्टफोन unihertz jelly 2 4

दमदार फीचर्स से लैस

फोटोग्राफी के लिए Jelly 2 के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिया गया है. इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, वहीं यह फोन GPS, GLONASS और Beidou भी सपोर्ट करता है. पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,000एमएएच की बैटरी दी गई है.

Also Read: Nokia 2 : दमदार बैटरी के साथ आया नोकिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन

कीमत की बात

Jelly 2 को कंपनी की ओर से 159 यूएस डॉलर में लॉन्च किया गया है. अमेरिकी बाजार में शुरुआत में यह सिर्फ 129 डॉलर में बिकेगा. यह कीमत भारतीय रुपये के अनुसार लगभग 9,500 रुपये होती है. Jelly 2 कंपनी का पांचवां स्मार्टफोन है. इससे पहले, कंपनी ने जेली, एटम, टाइटन, एटम एक्सएल स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version