TVS ने लॉन्च किया NTorq 125 का स्पेशल Super Squad Edition, जानें क्या है खास

टीवीएस के नये स्कूटर्स के डिजाइन और फीचर्स की बात करें, तो इसमें LED हेडलाइट्स, 12 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्प्लिट ग्रैब रेल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और TVS NTorq का 3डी लोगो दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2021 6:40 AM

Latest Launch: टीवीएस मोटर कंपनी ने TVS NTorq 125 SuperSquad एडिशन लॉन्च किया है. इस सुपरस्वॉड एडिशन के तहत कंपनी 2 स्कूटर्स- Marvel SpiderMan और Thor लॉन्च करेगी. दोनों नये स्कूटर मार्वल सुपर हीरोज- आयरन मैन, ब्लैक पैंथर और कैप्टन अमेरिका से इंस्पायर्ड सुपरस्क्वाड एडिशन में शामिल होंगे, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था.

खास फीचर्स

टीवीएस के नये स्कूटर्स के डिजाइन और फीचर्स की बात करें, तो इसमें पहले की तरह ही LED हेडलाइट्स, 12 इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स, पेटल फ्रंट डिस्क ब्रेक, स्प्लिट ग्रैब रेल, यूएसबी चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और TVS NTorq का 3डी लोगो दिया है.

इंजन और पावर

इस स्कूटर में124.8cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 9.25 Bhp की पॉवर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसके सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे हाइड्रॉलिक सस्पेंशन को शामिल किया गया है. TVS NTorq 125 चार वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, रेस एडिशन, सुपर स्क्वाड और रेस XP में उपलब्ध है.

Also Read: New TVS Bike: सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ धूम मचाने आयी 2022 Apache RTR 200 4V
युवाओं की पसंद का ध्यान

इस मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- कम्यूटर्स, कॉरपोरेट ब्रांड और डीलर ट्रांस्फॉर्मेशन, अनिरुद्ध हलदर ने कहा- हम अपने दोनों नये प्रॉडक्ट- स्पाइडरमैन और थोर लॉन्च करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ये दोनों कैरेक्टर्स युवाओं के बीच बड़े पॉपुलर हैं. इन दोनों स्कूटर्स काे युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ही किया गया है.

इनसे है मुकाबला

TVS मोटर कंपनी ने SuperSquad Edition की कीमत 84,850 रुपये रखी है. इसी के साथ TVS NTorq 125 का मुकाबला Yamaha RayZR 125, Suzuki Avenis, Suzuki Burgman Street और Aprilia SR125 से है.

Also Read: TVS Motor और BMW Motorrad के बीच हुआ समझौता, भारत में बनाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन

Next Article

Exit mobile version