TVS Ntorq का नया एडिशन देखा आपने? दमदार पावर के साथ मिलेंगे हाइटेक फीचर्स

TVS Ntorq 125 Race XP price, features, specifications: TVS Motor Company ने भारत में अपने Ntorq 125 स्कूटर का Race XP एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. बेहतरीन फीचर्स से लैस नये स्कूटर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,275 रुपये है. टीवीएस एनटॉर्क अपने सेगमेंट का एकमात्र ऐसा स्कूटर है, जिसमें 10 PS से ज्यादा पावर मिलता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2021 12:26 PM

TVS Motor Company ने भारत में अपने Ntorq 125 स्कूटर का Race XP एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है. बेहतरीन फीचर्स से लैस नये स्कूटर की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 83,275 रुपये है. टीवीएस एनटॉर्क अपने सेगमेंट का एकमात्र ऐसा स्कूटर है, जिसमें 10 PS से ज्यादा पावर मिलता है.

TVS Ntorq 125 Race XP में रेस ट्यून्ड फ्यूल इंजेक्शन (RT-Fi) इंजन दिया गया है, जो 5,500 आरपीएम पर 10.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन CVT यूनिट से लैस है. ग्राहकों के लिए यह स्कूटर ट्राई-कलर पेंट स्कीम में उपलब्ध रहेगा.

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपना 125 सीसी का स्कूटर एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी पेश किया है. इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम में कीमत 83,275 रुपये है. इस स्कूटर में कई फीचर्स मसलन ड्राइव मोड, 10.2 एचपी पावर, वॉयस एसिस्ट और कनेक्टेड टेक्नोलॉजी हैं.

Also Read: Bajaj Pulsar के सबसे पावरफुल एडिशन की लॉन्चिंग जल्द, जानिए कीमत और खूबियों की डीटेल

टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी अपडेटेड स्मार्टक्सोनेक्ट कनेक्टिविटी फीचर और डुअल राइडिंग मोड्स के साथ आता है. TVS का दावा है कि नये स्कूटर में स्मार्टक्सोनेक्ट सिस्टम को अपनी तरह का पहला वॉयस असिस्ट फीचर मिलता है. खास बात यह है कि इस स्कूटर को 15 विभिन्न वॉयस कमांड दिये जा सकते हैं.

टीवीएस मोटर कंपनी के उपाध्यक्ष (विपणन) कम्युटर मोटरसाइकिल्स अनिरुद्ध हलदर ने बयान में कहा, टीवीएस एनटॉर्क 125 ने भारत में स्कूटर से उम्मीदों को नये सिरे से परिभाषित किया है. हम टीवीएस एनटॉर्क 125 रेस एक्सपी पेश कर काफी खुश हैं.

टीवीएस एनटॉर्क में ग्राहक को दो तरह की सवारी का आनंद मिलेगा. एक हाइवेज के लिए ‘रेस मोड’ है जबकि दूसरा सामान्य सड़कों में यातायात के बीच चलने के लिए ‘स्ट्रीट मोड’ है. एक स्विच से इसमें बदलाव किया जा सकता है. इसमें मोड चेंज, नेविगेशन, कंसोल ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और डू नॉट डिस्टर्ब जैसे विभिन्न कनेक्टिविटी फंक्शन शामिल हैं.

Also Read: Hero Splendor Plus का नया एडिशन मार्केट में आया, जानें कीमत और खूबियों की सारी डीटेल

Next Article

Exit mobile version